/newsnation/media/media_files/2025/01/14/X5bWG8O8cDqqmvTWtKg7.jpg)
IPL 2025 में RCB के लिए गेम चेंजर बन सकता है ये विस्फोटक बल्लेबाज, उम्र है मात्र 21 साल (Image-Social Media)
RCB: इंडियन प्रीमियर लीग की बड़ी और लोकप्रिय फ्रेंचाइजी की बात होती है तो उसमें आरसीबी का नाम जरुर आता है. लेकिन हमेशा बड़े क्रिकेटर और बड़े वादों के साथ हर सीजन उतरने वाली ये टीम अब तक एक भी IPL खिताब अपने नाम नहीं कर सकी है. IPL 2025 के लिए हुए मेगा ऑक्शन में टीम ने कई बेहतरीन खिलाड़ियों को अपने स्कवॉड में शामिल किया है. ये खिलाड़ी टीम के लिए पहले खिताब की उम्मीद की तरह हैं. इसी में एक विस्फोटक बल्लेबाज भी है जिसकी उम्र महज 21 साल है.
ये खिलाड़ी बनेगा RCB का गेम चेंजर
आरसीबी ने मेगा ऑक्शन में इंग्लैंड के विस्फोटक बल्लेबाज जैकब बेथेल को खरीदा था. बेथेल जब से आरसीबी का हिस्सा बने हैं तब से हर फॉर्मेट में ही दमदार प्रदर्शन कर रहे हैं और सुर्खियों में हैं. फिर चाहें टेस्ट हो या फिर टी 20. उनकी फॉर्म देख RCB मैनेजमेंट काफी खुश है. बेथेल अगर अगले सीजन में अपनी फॉर्म बरकरार रख सके तो वे टीम के लिए गेम चेंजर साबित हो सकते हैं.
ये है असली ताकत
जैकब बेथेल की ताकत मैच की परिस्थिति के मुताबिक खुद को ढाल लेना और उसी के मुताबिक बल्लेबाजी करना है. वे मध्यक्रम में बल्लेबाजी करते हैं. पारी को संभाल भी सकते हैं और तेजी से रन बनाने में भी सक्षम हैं. फाफ डु प्लेसिस और ग्लेन मैक्सवेल से खुद को अलग करने के बाद आरसीबी को एक ऐसे ही बल्लेबाज की तलाश थी. बेथेल टीम की बल्लेबाजी को मजबूत और आक्रामक बनाते हैं.
BBL में खेली तूफानी पारी
जैकब बेथेल फिलहाल बीबीएल खेल रहे हैं और मेलबर्न रेनेगेड्स का हिस्सा हैं. 14 जनवरी को हुई मैच में होबार्ट हर्रिकेंस के खिलाफ उन्होंने 50 गेंदों पर 8 चौके और 4 छक्के लगाते हुए 87 रन की पारी खेली थी.
ये भी पढ़ें-Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले क्या पाकिस्तान जाएंगे रोहित शर्मा? बड़ी खबर आ रही सामने