Marco Jansen: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के लिए हुए मेगा ऑक्शन में पंजाब किंग्स (Punjab Kings) एक ऐसी टीम रही जिसने तमाम बड़े ऑलराउंडर्स को अपनी टीम में शामिल कर लिया. इसी में से एक साउथ अफ्रीका के मार्को जानसेन. मार्को जानसेन बाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं साथ ही दाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाजी भी करते हैं. जिस तरह का प्रदर्शन मार्को जानसेन ने हाल के पिछले कुछ समय में अंतरराष्ट्रीय और लीग क्रिकेट में किया है उसे देखते हुए कहा जा सकता है कि आईपीएल 2025 (IPL 2025) में वे पंजाब किंग्स के लिए सबसे बड़े मैच विनर साबित हो सकते हैं.
जड़ा तूफानी अर्धशतक
मार्को जानसेन फिलहाल साउथ अफ्रीका 20 (SA20) लीग खेल रहे हैं. इस लीग में वे सनराइजर्स इस्टर्न कैप का हिस्सा हैं. प्रिटोरिया कैपिटल्स के खिलाफ उन्होंने अर्धशतकीय पारी खेल अपनी टीम को शर्मनाक स्थिति से बचाया. जानसेन ने 35 गेंद में 3 छक्के और 4 चौके लगाए. अगर जानसेन ने ये पारी नहीं खेली होती तो टीम 113 के स्कोर तक भी नहीं पहुंच पाती.
पंजाब किंग्स के लिए बन सकते हैं बड़े मैच विनर
पंजाब किंग्स पिछले 17 सीजन में सिर्फ 1 फाइनल खेली है जिसमें उसे हार का सामना करना पड़ा था. 18 वें सीजन में टीम मजबूत तैयारी और अलग अंदाज में उतर रही है. 18 वें सीजन में टीम के अभियान में मार्को जानसेन की बड़ी भूमिका हो सकती है. जानसेन स्ट्राइक गेंदबाज हैं. जब वे गेंदबाजी करते हैं तो पूरे गेंदबाज लगते हैं. वहीं बल्लेबाजी के दौरान वे पूरे बल्लेबाज लगते हैं और बड़े हिट लगाते हैं. ऐसे में उनका पंजाब किंग्स की प्लेइंग XI में होना निश्चित है. वे अपने हरफनमौला खेल से टीम के लिए बड़े मैच विनर बन सकते हैं.
टी 20 करियर पर नजर
मार्को जानसेन के टी 20 करियर पर नजर डालें तो साउथ अफ्रीका के लिए 17 मैच में 16 विकेट लेने के अलावा 12 पारी में 166 रन उन्होंने बनाए हैं. जानसेन ने साउथ अफ्रीका के लिए सबसे तेज टी 20 अर्धशतक भी लगाया है. भारत के खिलाफ उन्होंने सिर्फ 16 गेंद में अर्धशतक लगाया था. इसके अलावा लीग और घरेलू क्रिकेट की 88 मैचों में 96 विकेट के अलावा 149 से उपर की स्ट्राइक रेट से 55 पारी में 721 रन उन्होंने बनाए हैं.
ये भी पढ़ें- Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले क्या पाकिस्तान जाएंगे रोहित शर्मा? बड़ी खबर आ रही सामने
ये भी पढ़ें- Kapil Dev-Yograj Singh controversy: 'कपिल को भी पता है कि वो क्रेक है...', कपिल देव-योगराज सिंह विवाद में पूर्व क्रिकेटर की एंट्री
ये भी पढ़ें- India Vs England T20 Series 2025: 3 विकेट लेते ही हार्दिक इस मामले में बन जाएंगे नंबर 1,जानें कैसे?