ब्राजील: राष्ट्रपति लूला ने प्रधानमंत्री मोदी को ब्राजील के सर्वोच्च अवॉर्ड से किया सम्मानित
हम काम कर रहे हैं, 'आप' झूठ फैलाकर ध्यान भटका रही : सिरसा (आईएएनएस इंटरव्यू)
सांस्कृतिक विकृति ही कांग्रेस की संस्कृति: वीएचपी प्रवक्ता विनोद बंसल
सपा शासनकाल में कांवड़ यात्रा की गरिमा और सुरक्षा उपेक्षित रही : स्वतंत्र देव सिंह
राहुल गांधी की राजनीति में स्पष्टता की कमी: शांभवी चौधरी
चुनावों से पहले भाषा विवाद खड़ा करना भाजपा की डिवाइड एंड रूल की नीति का हिस्सा : आदित्य ठाकरे
सहकारी बैंक ग्रामीण स्वयं सहायता समूहों-सखी मंडलों को ऋण देने की प्रक्रिया में लाएं तेजी : सीएम भूपेंद्र पटेल
भारत में दलित, पिछड़ा और अल्पसंख्यक सभी को सहायता दे रही सरकार : राजकुमार सिंह
पंजाब में हर परिवार को मिलेगा 10 लाख तक का फ्री इलाज, ऐसे मिलेगा लाभ

India Vs England T20 Series 2025: 3 विकेट लेते ही हार्दिक इस मामले में बन जाएंगे नंबर 1,जानें कैसे?

India Vs England T20 Series 2025::भारत और इंग्लैंड के बीच 22 जनवरी से शुरू हो रही 5 मैचों की टी20 सीरीज में एक बड़ा रिकॉर्ड टूट सकता है. आइए जानें वो रिकॅार्ड कौन सा है.

India Vs England T20 Series 2025::भारत और इंग्लैंड के बीच 22 जनवरी से शुरू हो रही 5 मैचों की टी20 सीरीज में एक बड़ा रिकॉर्ड टूट सकता है. आइए जानें वो रिकॅार्ड कौन सा है.

author-image
Anurag Tiwari
एडिट
New Update
 Hardik Pandya eyes the record of most wickets in T20Is against England BY ANY INDIAN

India Vs England T20 Series 2025:: 3 विकेट लेते ही हार्दिक इस मामले में बन जाएंगे नंबर 1,जानें कैसे? Photograph: (Social Media)

India Vs England T20 Series 2025: भारत और इंग्लैंड के बीच 22 जनवरी से 5 मैचों की टी20 सीरीज शुरू हो रही है. पहला मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा और आखिरी मुकाबला 2 फरवरी को होगा. इसके बाद 3 वनडे मैचों की सीरीज भी होगी. यह सीरीज भारतीय टीम के लिए चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की तैयारी के लिए अहम है. इस सिरीज के बाद भारतीय टीम सीधा चैंपियंस ट्रॅाफी खेलेगी. ऐसे में खिलाड़ियों पर अच्छा प्रदर्शन करने का दबाव रहेगा. खासतौर पर हार्दिक पांड्या पर, जो टीम के स्टार ऑलराउंडर हैं

Advertisment

हार्दिक पांड्या के लिए रिकॉर्ड बनाने का मौका

टी20 इंटरनेशनल में इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड फिलहाल युजवेंद्र चहल के नाम है. उन्होंने 11 मैचों में 16 विकेट लिए हैं. हार्दिक पांड्या इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं. उन्होंने 15 मैचों में 14 विकेट लिए हैं. अगर हार्दिक इस सीरीज में 3 विकेट ले लेते हैं, तो वह चहल को पीछे छोड़कर इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन जाएंगे.

हार्दिक पांड्या का T20 में प्रदर्शन

हार्दिक पांड्या लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट में भारतीय टीम के सबसे भरोसेमंद खिलाड़ियों में से एक हैं. उन्होंने अब तक 109 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. इनमें उन्होंने 1700 रन बनाए हैं और 89 विकेट भी चटकाए हैं. उनकी गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों ही टीम के लिए अहम हैं. 2024 में उनका प्रदर्शन शानदार रहा था और 2025 में भी उनसे वैसा ही खेल दिखाने की उम्मीद है.

सीरीज क्यों है खास?

यह सीरीज सिर्फ भारत और इंग्लैंड के बीच एक मुकाबला नहीं है, बल्कि खिलाड़ियों के लिए खुद को साबित करने का बड़ा मौका है. हार्दिक पांड्या के अलावा बाकी खिलाड़ी भी अच्छा प्रदर्शन करके आने वाले बड़े टूर्नामेंट के लिए अपनी जगह पक्की करना चाहेंगे.

भारत और इंग्लैंड के बीच यह टी20 सीरीज क्रिकेट फैंस के लिए रोमांच से भरी होगी. हार्दिक पांड्या पर सबकी नजरें रहेंगी, क्योंकि उनके पास रिकॉर्ड बनाने का मौका है. यह सीरीज न सिर्फ टीम के लिए, बल्कि खिलाड़ियों के करियर के लिए भी अहम साबित हो सकती है.

ये भी पढ़ें-    Adam Gilchrist: 'बालों पर नहीं बैटिंग पर फोकस करो...', एडम गिलक्रिस्ट ने इस भारतीय क्रिकेटर पर कसा तंज

ये भी पढ़ें-   Rohit Sharma: अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में खेलेंगे अब रोहित शर्मा, प्रैक्टिस के लिए पहुंचे वानखेड़े स्टेडियम

hardik pandya India Vs England T20 India vs England T20I series
      
Advertisment