Rohit Sharma: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा इस वक्त बेहद खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं. इससे उबरने के लिए उन्होंने डोमेस्टिक क्रिकेट का सहारा लेने का फैसला किया है. रोहित 23 जनवरी से शुरू होने वाली रणजी ट्रॉफी में मुंबई की ओर से खेलते नजर आने वाले हैं. इसके लिए हिटमैन ने प्रैक्टिस भी शुरू कर दी है.
वानखेड़े स्टेडियम में प्रैक्टिस के लिए पहुंचे Rohit Sharma
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने बीसीसीआई की सलाह मान ली है और अब वह खराब फॉर्म से उबरने के लिए रणजी ट्रॉफी का सहारा लेने वाले हैं. पहले रिपोर्ट्स आ रही थीं की रोहित 14 जनवरी को रणजी ट्रॉफी के लिए होने वाले प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा लेंगे, लेकिन अब वानखेड़े स्टेडियम से वीडियो भी सामने आ गया है. जहां, रोहित अजिंक्य रहाणे सहित बाकी खिलाड़ियों के साथ प्रैक्टिस करते दिख रहे हैं. वीडियो के सामने आते ही फैंस ने रोहित पर प्यार लुटाना शुरू कर दिया है.
अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में खेलेंगे हिटमैन
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) भले ही भारत के वनडे और टेस्ट टीम के कप्तान हो, लेकिन मुंबई की रणजी टीम के कप्तान अजिंक्य रहाणे हैं. ऐसे में अब 23 जनवरी से शुरू होने वाली रणजी ट्रॉफी में हिटमैन अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में खेलते नजर आएंगे. जहां, रोहित पूरी कोशिश करेंगे की वह अपना खोया हुआ फॉर्म हासिल करें और चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत को खिताबी जीत दिलाने में अहम योगदान दें.
Rohit Sharma ने 8 साल से नहीं खेला घरेलू क्रिकेट
भारतीय कप्तान Rohit Sharma लंबे वक्त इंटरनेशनल क्रिकेट में धूम मचा रहे हैं. उनके लंबे-लंबे छक्कों को फैंस खूब इंज्वॉय करते हैं. मगर, यदि उनके आखिरी डोमेस्टिक मैच की बात करें, तो हिटमैन ने पिछला डोमेस्टिक रेड-बॉल मैच 2016 में खेला था. उस वक्त रोहित मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी किया करते थे. उन्होंने अपने आखिरी मैच में क्रमशः 30 और 32* रन बनाए.
ये भी पढ़ें: Nitish Kumar Reddy: नीतीश ने भक्ति में छोड़ा विराट कोहली को भी पीछे, वीडियो देख इमोशनल हुए फैंस
ये भी पढ़ें: Rohit Sharma और गौतम गंभीर के बीच नहीं है सब ठीक? BCCI की तरफ से आया बड़ा बयान