Rohit Sharma और गौतम गंभीर के बीच नहीं है सब ठीक? BCCI की तरफ से आया बड़ा बयान

Rohit Sharma: पिछले काफी वक्त से खबरें आ रही हैं की कप्तान रोहित शर्मा हेड कोच गौतम गंभीर के बीच चीजें ठीक नहीं हैं. लेकिन, अब इसपर BCCI की ओर से बयान आया है.

Rohit Sharma: पिछले काफी वक्त से खबरें आ रही हैं की कप्तान रोहित शर्मा हेड कोच गौतम गंभीर के बीच चीजें ठीक नहीं हैं. लेकिन, अब इसपर BCCI की ओर से बयान आया है.

author-image
Sonam Gupta
New Update
rohit sharma gautam gambhir jasprit bumrah

rohit sharma gautam gambhir jasprit bumrah

Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा को लेकर पिछले काफी वक्त से ऐसी खबरें आ रही हैं की हेड कोच गौतम गंभीर और चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर के साथ उनके मनभेद हैं. लेकिन, अब बीसीसीआई की ओर से इसपर एक बयान सामने आया है, जिसे पढ़कर आपको क्लीयर हो जाएगा की इन रिपोर्ट्स में कितनी सच्चाई है.

Advertisment

BCCI की ओर से आया बयान

बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने गौतम गंभीर और अजीत अगरकर के साथ रोहित शर्मा के बीच मदभेद की खबरों पर प्रतिक्रिया दी है. उनका कहना है कि, 'चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर और कोच के बीच कोई मतभेद नहीं है, कप्तान और हेड कोच के बीच कोई मतभेद नहीं है. यह सब बकवास है, जो मीडिया के एक वर्ग में फैलाया जा रहा है.'

कप्तानी वाले बयान पर भी दिया रिएक्शन

हाल ही में बीसीसीआई ने बॉर्डर-गावस्कर सीरीज की रिव्यू मीटिंग की थी, जिसमें रोहित शर्मा ने भी हिस्सा लिया था. वहीं, से रिपोर्ट्स सामने आ रही थीं की हिटमैन ने बोर्ड से बतौर कप्तान वक्त मांगा है.

मगर, राजीव शुक्ला ने इन खबरों को भी सिरे से नकार दिया और कहा, 'यह भी गलत है कि रोहित ने कप्तानी पर जोर दिया है. वह कप्तान हैं. फॉर्म या फॉर्म की कमी खेल का हिस्सा और पार्सल है. ये चरण हैं, कुछ भी नया नहीं है. जब उन्होंने देखा कि वह आउट ऑफ फॉर्म हैं तो उन्होंने पांचवें टेस्ट से खुद को बाहर कर लिया.'

ये भी पढ़ें: MS Dhoni: धोनी को आर्मी में लेफ्टिनेंट जनरल का पद संभालने के लिए कितनी सैलरी मिलती है?

sports news in hindi cricket news in hindi Rohit Sharma रोहित शर्मा गौतम गंभीर
      
Advertisment