Advertisment

Nitish Kumar Reddy: नीतीश ने भक्ति में छोड़ा विराट कोहली को भी पीछे, वीडियो देख इमोशनल हुए फैंस

Nitish Kumar Reddy: भारतीय क्रिकेटर नीतीश कुमार रेड्डी का सोशल मीडिया पर एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.

author-image
Sonam Gupta
New Update
Nitish Kumar Reddy CENTURY

Nitish Kumar Reddy

Advertisment

Nitish Kumar Reddy: टीम इंडिया का ऑस्ट्रेलिया दौरा भले ही अच्छा ना रहा हो, लेकिन इस दौरे पर भारत को कुछ पॉजिटिव चीजें देखने को मिलीं, जिसमें नीतीश रेड्डी का नाम शामिल है. ऑस्ट्रेलिया में उनके अच्छे प्रदर्शन को देखते हुए बीसीसीआई ने उन्हें अपकमिंग इंग्लैंड टी-20 टीम में शामिल किया है. मगर, इससे पहले भारतीय स्टार नीतीश तिरुपति में दर्शन के लिए पहुंचे, जहां वह भक्ति में लीन दिखे.

Nitish Kumar Reddy पहुंचे तिरुपति मंदिर

भारतीय क्रिकेटर नीतीश कुमार रेड्डी ने ऑस्ट्रेलिया के साथ खेले गए मेलबर्न टेस्ट मैच में कमाल की शतकीय पारी खेली थी. भले ही वह वहां भारत को जीत ना दिला पाएं हो, लेकिन उन्होंने शर्मनाक हार से बचा लिया था. अब वह भारत लौट आए हैं और इंग्लैंड के साथ खेली जाने वाली 5 मैचों की टी-20 सीरीज के शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं.

इस बीच नीतीश तिरुपति मंदिर दर्शन के लिए पहुंचे. मगर, इसमें खास बात ये रही की Nitish Kumar Reddy ने मंदिर की सीढ़ियों को घुटने के बल चढ़े. जी हां, इस वक्त सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह घुटनों के बल तिरुपति मंदिर की सीढ़िया चढ़ रहे हैं. फैंस को उनकी ये भक्ति भाव काफी पसंद आ रहा है और सोशल मीडिया पर तेजी से वीडियो वायरल हो रहा है.

ऑस्ट्रेलिया में जड़ा था शतक

भारतीय युवा बल्लेबाज नितीश कुमार रेड्डी ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर मेलबर्न टेस्ट मैच में शतक लगाया था. उन्होंने 114 रन की शतकीय पारी खेली थी. वह कई मौकों पर अर्धशतक के करीब पहुंचे थे,लेकिन पूरा नहीं कर पाए थे. उन्होंने 298 रन बनाए और वह सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में 5वें नंबर पर रहे.

इंग्लैंड सीरीज में मिल सकता है डेब्यू का मौका

ऑस्ट्रेलिया में शानदार प्रदर्शन के बाद नीतीश कुमार रेड्डी को इंग्लैंड सीरीज के लिए चुनी गई टी-20 टीम में चुना गया है. नीतीश अपकमिंग इंग्लैंड टी-20 सीरीज की टीम में तो शामिल हैं और उन्हें डेब्यू करने का मौका मिल सकता है. बताते चलें, ये सीरीज

ये भी पढ़ें: Rohit Sharma ने कितने साल पहले खेला था अपना पिछला डोमेस्टिक मैच? यहां मिलेगी पूरी जानकारी

ये भी पढ़ें: Rohit Sharma और गौतम गंभीर के बीच नहीं है सब ठीक? BCCI की तरफ से आया बड़ा बयान

sports news in hindi cricket news in hindi Nitish Kumar Reddy नीतीश कुमार रेड्डी
Advertisment
Advertisment
Advertisment