New Update
/newsnation/media/media_files/2025/01/14/DTiqtwkqvwf5zZo3nkdt.jpg)
Nitish Kumar Reddy
Advertisment
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Nitish Kumar Reddy
Nitish Kumar Reddy: टीम इंडिया का ऑस्ट्रेलिया दौरा भले ही अच्छा ना रहा हो, लेकिन इस दौरे पर भारत को कुछ पॉजिटिव चीजें देखने को मिलीं, जिसमें नीतीश रेड्डी का नाम शामिल है. ऑस्ट्रेलिया में उनके अच्छे प्रदर्शन को देखते हुए बीसीसीआई ने उन्हें अपकमिंग इंग्लैंड टी-20 टीम में शामिल किया है. मगर, इससे पहले भारतीय स्टार नीतीश तिरुपति में दर्शन के लिए पहुंचे, जहां वह भक्ति में लीन दिखे.
भारतीय क्रिकेटर नीतीश कुमार रेड्डी ने ऑस्ट्रेलिया के साथ खेले गए मेलबर्न टेस्ट मैच में कमाल की शतकीय पारी खेली थी. भले ही वह वहां भारत को जीत ना दिला पाएं हो, लेकिन उन्होंने शर्मनाक हार से बचा लिया था. अब वह भारत लौट आए हैं और इंग्लैंड के साथ खेली जाने वाली 5 मैचों की टी-20 सीरीज के शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं.
Nitish Kumar Reddy climbed the stairs of Tirupati after returning home. ❤️ pic.twitter.com/FNUooO3p7M
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) January 13, 2025
इस बीच नीतीश तिरुपति मंदिर दर्शन के लिए पहुंचे. मगर, इसमें खास बात ये रही की Nitish Kumar Reddy ने मंदिर की सीढ़ियों को घुटने के बल चढ़े. जी हां, इस वक्त सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह घुटनों के बल तिरुपति मंदिर की सीढ़िया चढ़ रहे हैं. फैंस को उनकी ये भक्ति भाव काफी पसंद आ रहा है और सोशल मीडिया पर तेजी से वीडियो वायरल हो रहा है.
ऑस्ट्रेलिया में जड़ा था शतक
भारतीय युवा बल्लेबाज नितीश कुमार रेड्डी ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर मेलबर्न टेस्ट मैच में शतक लगाया था. उन्होंने 114 रन की शतकीय पारी खेली थी. वह कई मौकों पर अर्धशतक के करीब पहुंचे थे,लेकिन पूरा नहीं कर पाए थे. उन्होंने 298 रन बनाए और वह सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में 5वें नंबर पर रहे.
NITISH KUMAR REDDY AT TIRUPATI. ❤️ pic.twitter.com/2WeaXDmE3M
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) January 13, 2025
इंग्लैंड सीरीज में मिल सकता है डेब्यू का मौका
ऑस्ट्रेलिया में शानदार प्रदर्शन के बाद नीतीश कुमार रेड्डी को इंग्लैंड सीरीज के लिए चुनी गई टी-20 टीम में चुना गया है. नीतीश अपकमिंग इंग्लैंड टी-20 सीरीज की टीम में तो शामिल हैं और उन्हें डेब्यू करने का मौका मिल सकता है. बताते चलें, ये सीरीज
ये भी पढ़ें: Rohit Sharma ने कितने साल पहले खेला था अपना पिछला डोमेस्टिक मैच? यहां मिलेगी पूरी जानकारी
ये भी पढ़ें: Rohit Sharma और गौतम गंभीर के बीच नहीं है सब ठीक? BCCI की तरफ से आया बड़ा बयान