Rohit Sharma: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा इस वक्त खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. इस बीच खबरें आ रही हैं की हिटमैन घरेलू क्रिकेट खेलने वाले हैं. जी हां, रिपोर्ट्स हैं की वह इंग्लैंड के साथ खेली जाने वाली वनडे सीरीज से पहले मुंबई की घरेलू टीम के लिए रणजी मैच खेलते नजर आ सकते हैं. लेकिन, आइए हम आपतो बताते हैं कि रोहित ने अपना पिछला डोमेस्टिक मैच कब खेला था?
Rohit Sharma
भारत को इंग्लैंड के साथ 5 मैचों की T20I सीरीज खेलनी है, जिसकी शुरुआत 22 जनवरी से होगी. इसके बाद 3 मैचों की वनडे सीरीज भी खेली जाएगी, जो अपकमिंग चैंपियंस ट्रॉफी के लिहाज से काफी अहम होने वाली है. वनडे सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में रोहित शर्मा का टीम इंडिया की कप्तानी संभालते नजर आना लगभग तय ही है.
ऐसे में खराब फॉर्म से जूझ रहे रोहित शर्मा वनडे सीरीज से पहले खराब फॉर्म से जूझ रहे रोहित ने घरेलू क्रिकेट में लौटने का निर्णय लिया है. रिपोर्ट के अनुसार, रोहित ने मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन को ये जानकारी दी है कि वे 14 जनवरी को रणजी के लिए हो रहे अभ्यास मैच में उपस्थित रहेंगे. इससे स्पष्ट है कि रोहित मुंबई के लिए अगला रणजी मैच खेलने का मन बना चुके हैं.
Rohit Sharma ने 8 साल से नहीं खेला घरेलू क्रिकेट
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा लंबे वक्त इंटरनेशनल क्रिकेट में धूम मचा रहे हैं. उनके लंबे-लंबे छक्कों को फैंस खूब इंज्वॉय करते हैं. मगर, यदि उनके आखिरी डोमेस्टिक मैच की बात करें, तो हिटमैन ने पिछला डोमेस्टिक रेड-बॉल मैच 2016 में खेला था. उस वक्त रोहित मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी किया करते थे. गौतम गंभीर की कप्तानी में नंबर 4 और नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते थे. उन्होंने अपने आखिरी मैच में क्रमशः 30 और 32* रन बनाए.
BCCI ने दी सलाह
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा बेहद खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर उन्होंने 3 मैच खेले, जिसमें सिर्प 30 रन ही बना सके, जो वाकई काफी निराशाजनक रहा. टीम इंडिया को अगले महीने चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा लेना है. ऐसे में रोहित हर हाल में अपना फॉर्म हासिल करना चाहेंगे.
खबरों की मानें, तो BCCI के मुंबई स्थिति ऑफिस में टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया में मिली 3-1 से हार का रिव्यू किया गया था. इसमें खराब फॉर्म से जूझ रहे Rohit Sharma और विराट कोहली को फॉर्म में वापसी के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने की सलाह दी गई थी. अब देखने वाली बात है की रोहित के बाद विराट भी इस सलाह को मानते हैं या नहीं.
ये भी पढ़ें: Rohit Sharma और गौतम गंभीर के बीच नहीं है सब ठीक? BCCI की तरफ से आया बड़ा बयान