Adam Gilchrist: भारतीय टीम का ऑस्ट्रेलिया दौरा बेहद खराब रहा, जहां 1-3 से मिली हार के साथ टीम इंडिया घर लौटी. इस सीरीज में भारतीय बल्लेबाजों ने काफी निराश किया. अब पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर एडम गिलक्रिस्ट ने टीम इंडिया के एक स्टार बल्लेबाज को लेकर बड़ा बयान दिया है, जिसपर वाकई ध्यान दिया जाना चाहिए.
Adam Gilchrist ने दी गिल को रेटिंग
एडम गिलक्रिस्ट जिस बल्लेबाज की बात कर रहे हैं, वो कोई और नहीं बल्कि शुभमन गिल है. असल में एक पॉडकास्ट के दौरान गिलक्रिस्ट नमे शुभमन गिल को रेटिंग दी और उनकी बल्लेबाजी पर भी प्रतिक्रिया दी.
गिलक्रिस्ट ने कहा, 'मैं उन्हें 10 में से 3 प्वॉइंट देना चाहता था, लेकिन मैं उन्हें 4 प्वॉइंट दूंगा. मुझे लगता है कि कोई भी क्रिकेटर हेलमेट हटाने के बाद अच्छा नहीं लगता. उन्हें बालों से ज्यादा अपनी बल्लेबाजी पर फोकस करने की जरूरत है.'
एडम गिलक्रिस्ट के अलावा माइकल वॉन ने भी शुभमन को लेकर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने तो गिल को 10 में से 4 अंक देते हुए कहा, 'मैं उन्हें 10 में से चार अंक देता हूं. गिल ने मुझे परेशान कर दिया. उन्हें बड़े स्कोर बनाने होंगे. वह बेहतरीन बल्लेबाज हैं और उनकी बल्लेबाजी बेहद खूबसूरत है.'
शुभमन गिल का ऑस्ट्रेलिया दौरा रहा खराब
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ओपनर शुभमन गिल के लिए बतौर बल्लेबाज भी बॉर्डर-गावस्कर सीरीज कुछ खास नहीं रही. उन्हें 3 मैचों में खेलने का मौका मिला, लेकिन वह तीनों में ही फ्लॉप रहे. गिल ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 5 पारियों में बल्लेबाजी की, जहां 31,28, 1, 20, 13 रन बनाए.
इंग्लैंड सीरीज से हुए ड्रॉप
ऑस्ट्रेलिया के खराब दौरे के बाद शुभमन गिल को चयनकर्ताओं ने इंग्लैंड के साथ खेली जाने वाली टी-20 सीरीज के लिए टीम इंडिया में शामिल नहीं किया है. जी हां, गिल को अपकमिंग टी-20 सीरीज के लिए नहीं चुना गया है. हालांकि, माना जा रहा है की उन्हें वनडे सीरीज में मौका मिल सकता है और फिर चैंपियंस ट्रॉफी में भी वह रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत करेत नजर आ सकते हैं.
ये भी पढ़ें: Nitish Kumar Reddy: नीतीश ने भक्ति में छोड़ा विराट कोहली को भी पीछे, वीडियो देख इमोशनल हुए फैंस
ये भी पढ़ें: Rohit Sharma और गौतम गंभीर के बीच नहीं है सब ठीक? BCCI की तरफ से आया बड़ा बयान