Champions Trophy 2025: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां, बीसीसीआई के अड़ जाने के कारण पाकिस्तान को चैंपियंस ट्रॉफी हाइब्रिड मॉडल में आयोजित करना पड़ रहा है, वहीं अब रिपोर्ट्स के हवाले से खबर आई है की भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले पाकिस्तान जाना पड़ सकता है.
रोहित शर्मा को जाना पड़ सकता है पाकिस्तान
Champions Trophy 2025 की मेजबानी पाकिस्तान के पास है, लेकिन टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल में खेला जाएगा. नतीजन, टीम इंडिया को किसी भी मैच के लिए पाकिस्तान नहीं जाना पड़ेगा. मगर, किसी भी आईसीसी टूर्नामेंट से पहले कप्तानों का फोटोशूट होता है, जो मेजबान देश में ही होता है.
ऐसे में अब रिपोर्ट्स के हवाले से खबर सामने आ रही है की हिटमैन को भी इस फोटोशूट के लिए पाकिस्तान जाना पड़ सकता है. हालांकि, अब तक बीसीसीआई की ओर से इस मामले पर कोई अपडेट नहीं आई है.
मुश्किल है पाकिस्तान जाना
सोचने वाली बात यहां ये है की बीसीसीआई किसी भी कीमत पर टीम इंडिया को पाकिस्तान भेजने के फेवर में नहीं थी और उसकी जिद के आगे पाकिस्तान को झुकना ही पड़ा. उसी का नतीजा है की Champions Trophy 2025 का आयोजन हाइब्रिड मॉडल में किया जा रहा है. जरा सोचिए, जब बीसीसीआई टीम इंडिया को पाकिस्तान भेजने के फेवर में नहीं थी, तो भला वो एक फोटोशूट के लिए रोहित शर्मा को पाकिस्तान कैसे भेज सकती है.
अब ऐसे में अगर हिटमैन पाकिस्तान नहीं गए तो फोटोशूट का कुछ हिस्सा दुबई में भी हो सकता है. लेकिन इस पर अभी तक कोई ऑफिशियल अपडेट सामने नहीं आई है.
19 फरवरी से शुरू है टूर्नामेंट
ICC Champions Trophy 2025 की शुरुआत 19 फरवरी से होने वाली है. टीम इंडिया अपना पहला मैच 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ खेलकर टूर्नामेंट की शुरुआत करेगी. भारत के ग्रुप में बांग्लादेश के अलावा पाकिस्तान और न्यूजीलैंड की टीम भी हैं. आपको बता दें, टूर्नामेंट का सबसे बड़ा मुकाबला 23 फरवरी को भारत-पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा.
ये भी पढ़ें: Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी के बाद संन्यास ले सकते हैं ये 3 खिलाड़ी, लिस्ट में दिग्गजों के नाम शामिल
ये भी पढ़ें: Virat Kohli: एक दिन में विराट कोहली कितने घंटे चलाते हैं मोबाइल? जवाब कर देगा आपको हैरान