Champions Trophy 2025: 19 फरवरी से आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत होने वाली है. 7 साल के बाद टूर्नामेंट की वापसी हो रही है. इस बार चैंपियंस ट्रॉफी पाकिस्तान की मेजबानी में होगी, लेकिन भारतीय क्रिकेट टीम अपने सभी मुकाबले दुबई में खेलेगी. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 कई खिलाड़ियों के लिए आखिरी मौका भी हो सकती है. चलिए जानने की कोशिश करते हैं कि कौन से वो 3 खिलाड़ी है, इस टूर्नामेंट के बाद वनडे क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं.
Champions Trophy 2025 के बाद संन्यास ले सकते हैं 3 दिग्गज
मोहम्मद नबी (अफगानिस्तान)
इस लिस्ट में पहला नाम अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद नबी का आता है. हालांकि, नबी पिछले साल ही चैंपियंस ट्रॉफी के बाद वनडे से अपने संन्यास का ऐलान कर चुके हैं. 2009 में अपना पहला एकदिवसीय खेलने वाले मोहम्मद नबी अफगानिस्तान के सबसे महान खिलाड़ियों में से एक हैं.
नबी ने अभी तक 170 वनडे मैच खेले, जिसमें 27.11 की औसत के साथ कुल 3606 रन बनाए हैं. उनके नाम पर 2 शतक और 17 अर्धशथक शामिल है. नबी ने 50 ओवर फॉर्मेट में 172 विकेट भी लिए हैं.मोहम्मद नबी टेस्ट से पहले ही संन्यास ले चुके हैं और अब वनडे को अलविदा कहने के बाद वो केवल टी20 खेलते नजर आएंगे.
मुश्फिकुल रहीम (बांग्लादेश)
लिस्ट में अगला नाम बांग्लादेश क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मुशफिकुर रहीम का आता है. मुशफिकुर भी Champions Trophy 2025 के बाद वनडे क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं.
रहीम ने बहुत साल पहले ही T20I को अलविदा कह दिया था और अब बढ़ती उम्र को देखते हुए वो 50 ओवर क्रिकेट से रिटायरमेंट लेकर केवल टेस्ट क्रिकेट पर फोकस कर सकते हैं. अनुभवी खिलाड़ी ने अब तक कुल 272 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें 36.59 की औसत के साथ 7793 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 9 शतक और 49 अर्धशतक देखने को मिले.
रोहित शर्मा (भारत)
जी हां, इस लिस्ट में तीसरा और आखिरी नाम भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का आता है. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में खराब प्रदर्शन के बाद से ही रोहित शर्मा ट्रोलर्स के निशाने पर हैं. हर जगह उनके संन्यास की बातें भी चल रही हैं. कई रिपोर्ट्स में भी ये कहा गया है कि हिटमैन Champions Trophy 2025 के बाद रिटायरमेंट ले सकते हैं.
रोहित के वनडे करियर की बात करें तो उन्होंने 265 मुकाबलों में 49.17 की शानदार औसत के साथ कुल 10866 रन बनाए हैं, जिसमें उनके बल्ले से 31 शतक और 57 अर्धशतक देखने को मिले.
ये भी पढ़ें: Kapil Dev: 'बुमराह से मेरी तुलना मत कीजिए...', कपिल देव ने दिया चौंकाने वाला बयान