Raipur hit and run case: चौराहे पर रेड सिग्नल हुआ तो सभी गाड़ियां रुक गईं. लेकिन रेड सिग्नल को इग्नोर कर एक ई-रिक्शा आगे बढ़ गया. तभी दूसरी तरफ से एक ऑल्टो कार आई और ई-रिक्शा को टक्कर मार दी. ई-रिक्शा जब गिरा तो पास से गुजर रही एक महिला पर गिर गया. इस हादसे में उस महिला की मौके पर ही मौत हो गई. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. रोंगटे खड़े कर देने वाली यह घटना छत्तीसगढ़ के रायपुर का है.
दरअसल, सीसीटीवी में दिखाई दे रहा है कि ई-रिक्शा रेड सिग्नल होने के बावजूद सिग्नल जंप कर जाते हुए दिखाई दे रहा है. तभी एक महिला ऑल्टो कार चलाती हुई रास्ते से गुजरी. ऑल्टो कार ने ई-रिक्शा को टक्कर मारी तो ई-रिक्शा पलट गया. बदकिस्मती से उसी समय एक महिला भी ठीक ई-रिक्शा के बगल से निकल रही थी कि तभी यह हादसा हो गया. हादसे के बाद कुछ समय तक ऑल्टो कार वहीं रुकी रही. बाद में ऑल्टो कार वहां से जाते हुए दिखी.
ये भी पढ़ें: UP Bypoll: मिल्कीपुर उपचुनाव को लेकर BJP ने खोले पत्ते, जानें चंद्रभान पासवान को प्रत्याशी घोषित करने की वजह
ट्रैफिक सिग्नल के उल्लंघन की सजा एक निर्दोष महिला को
ई-रिक्शा चालकों की गुंडागर्दी और नियम विरुद्ध वाहन चलाने और चलते वाहनों को अचानक रोकने से भी सड़कों पर दुर्घटनाएं हो रही हैं. यह दुर्घटना इसी का जीता-जागता उदाहरण है कि ट्रैफिक सिग्नल के उल्लंघन की सजा एक निर्दोष महिला को भुगतनी पड़ी. जानकारी के अनुसार, महिला आंगनबाड़ी केंद्र में कार्य करती थी और वहां से लौटकर अपने किसी रिश्तेदार के घर जा रही थी. तभी इस दुखद घटना में उसकी मौत हो गई. इस मामले में सिविल लाइन थाना पुलिस जांच में जुट गई है. सीसीटीवी में यह सारी घटना कैप्चर हो गई है.
ये भी पढ़ें:Mahakumbh : Google सर्च में आया खास फीचर, महाकुंभ टाइप करते ही हो रही 'फूलों की बारिश'