UP Bypoll: अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर भाजपा ने उम्मीदवार की घोषणा कर दी है. पार्टी ने चंद्रभान पासवान को अपना प्रत्याशी चुना है. इनका सामना सपा के अजीत प्रसाद से होगा. इस तरह के मिल्कीपुर में उप-चुनाव की लड़ाई दिलचस्प हो चुकी है. ऐसे में बीजेपी बनाम सपा नहीं पासी बनाम पासी हो चुका है. अब सवाल ये उठता है कि कौन हैं चंद्रभान पासवान, जिन्हें भाजपा ने उपचुनाव में उम्मीदवार तय किया है.
सपा को झटका देने की कोशिश में बीजेपी
बीजेपी के लिए मिल्कीपुर सीट नाक लड़ाई साबित हो रही है. 2024 में अयोध्या लोकसभा सीट हार जाने के बाद भाजपा हर हाल में मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव को जीतकर सपा को झटका देने की कोशिश में है. सपा ने फैजाबाद से सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद को मैदान में खड़ा किया गया है. भाजपा ने अब चंद्रभान पासवान को सामने उतारा है.
ये भी पढ़ें: Bihar में एक मंत्री को मिली लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर धमकी, क्यूआर कोड भेजकर मांगे 30 लाख रुपये
मिल्कीपुर विधानसभा सीट से भाजपा से कई नाम सामने आए थे. टिकट के दावेदारों में पूर्व विधायक बाबा गोरखनाथ, पूर्व विधायक रामू प्रियदर्शी, जिला महामंत्री राधेश्याम, अनुसूचित जाति मोर्चा के कोषाध्यक्ष चंद्रकेश रावत जैसे नामों को भी सामने रखा गया. भाजपा में दो नाम सबसे आगे थे. बाबा गोरखनाथ और चंद्रभान पासवान. बाद में मंथन के बाद चंद्रभान पासवान का नाम सामने आया.
जानें चंद्रभान पासवान की पहचान
चंद्रभान पासवान अयोध्या जिले के रुदौली कस्बे से सटे गांव परसौली के रहने वाले हैं. उनके पिता का नाम बाबा राम लखन पासवान है. शादी कंचन पासवान से उनकी शादी हुई. उन्होंने अपनी शुरुआती शिक्षा दीक्षा रुदौली में किया. फैजाबाद के साकेत विश्वविद्यालय से एम कॉम और एलएलबी की पढ़ाई की. पासवान भाजपा के साथ लंबे वक्त से जुड़े हैं. वह अयोध्या में बीजेपी जिला कार्यसमिति के सदस्य भी है.