Bihar में एक मंत्री को म‍िली लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर धमकी, क्‍यूआर कोड भेजकर मांगे 30 लाख रुपये

ब‍िहार सरकार में  श्रम मंत्री संतोष कुमार सिंह को किसी ने फोन कर लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर धमकी दी. अभी तक धमकी देने वालों के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है.

ब‍िहार सरकार में  श्रम मंत्री संतोष कुमार सिंह को किसी ने फोन कर लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर धमकी दी. अभी तक धमकी देने वालों के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है.

author-image
Shyam Sundar Goyal
New Update
patna bihar minister santosh singh threat lawrence bishnoi gang

Bihar में एक मंत्री को म‍िली लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर धमकी, क्‍यूआर कोड भेजकर मांगे 30 लाख रुपये Photograph: (social media )

Bihar News: ब‍िहार में लॉरेंस ब‍िश्‍नोई के नाम पर कुछ समय पहले न‍िर्दलीय सांसद पप्‍पू यादव को कई धमक‍ियां म‍िली थीं लेक‍िन बाद में वह मामला कुछ और ही न‍िकला. अब ब‍िहार में फ‍िर से एक बार लॉरेंस ब‍िश्‍नोई के नाम पर धमकी दी गई है. इस बार यह धमकी क‍िसी सांसद को नहीं बल्‍क‍ि ब‍ि हार सरकार में श्रम मंत्री संतोष सिंह को म‍िली है. फ‍िरौती के ल‍िए बाकायदा क्‍यूआर कोड भेजा गया ज‍िसपर पैसा ट्रांसफर करने के ल‍िए कहा गया. 

Advertisment

दरअसल, ब‍िहार सरकार में  श्रम मंत्री संतोष कुमार सिंह को किसी ने फोन कर लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर धमकी दी. अभी तक धमकी देने वालों के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है लेक‍िन फ‍िर भी मंत्री संतोष कुमार सिंह ने इस मामले को लेकर बिहार के डीजीपी विनय कुमार को सूचना दे दी है. इस मामले में पुलिस जल्द ही जांच शुरू करने वाली है.

ये भी पढ़ें: BPSC Exam Row: नोटिस मिलने पर बोले खान सर, ‘माफी नहीं मांगूंगा’, ये बड़ा कदम उठाने का किया ऐलान

इंड‍िया से बाहर का था नंबर 

इस बारे में गौरतलब है क‍ि संतोष कुमार सिंह को जिस नंबर से कॉल आ रहा है वो नंबर इंडिया के बाहर का है. फोन करने वाले ने उनसे कहा है कि ज्यादा काबिल बनते हो, 30 लाख दे दो नहीं तो ठीक नहीं होगा. इस पर मंत्री भी तैश में आ गए और कहने लगे क‍ि जो करना है, कर लो, मैं क‍िसी से डरता नहीं हूं. इतना कहने के बाद फोन काट द‍िया लेक‍िन कॉल करने वाले फ‍िर भी परेशान करना नहीं छोड़ा और कॉल पर कॉल करता रहा और मैसेज भेजता रहा. मंत्री ने मामले की गंभीरता को समझ कर फोन पर ही ब‍िहार के डीजीपी को जानकारी दी. 

पप्‍पू यादव को भी म‍िली थी धमकी 

बता दें क‍ि देशभर में चर्चा के व‍िषय बने ब‍िहार के बाहुबली और न‍िर्दलीय सांसद पप्‍पू यादव को धमकी म‍िलने के मामले में बड़ा खुलासा हुआ था. पूर्ण‍िया से न‍िर्दलीय सांसद को लंबे समय से जान से मारने की धमकी म‍िल रही थीं. इन धमक‍ियों से पप्‍पू यादव सरकार पर हमलावर हो रहे थे और अपनी स‍िक्‍योर‍िटी की मांग कर रहे थे.जब इस  गंभीर मसले पर पुल‍िस ने जांच की तो सामने अलग ही कहानी न‍िकलकर आई. लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से इसका कोई संबंध नहीं नहीं न‍िकला बल्‍क‍ि यह सारा मामला सांसद को सुरक्षा द‍िलवाने के ल‍िए था.  

ये भी पढ़ें:Mahakumbh : Google सर्च में आया खास फीचर, महाकुंभ टाइप करते ही हो रही 'फूलों की बार‍िश'

ये भी पढ़ें:सांसदों को सुरक्षा द‍िलाने 'धमकी' का ब‍िजनेस, Pappu Yadav मामले में पुल‍िस ने खोले राज

Bihar News Bihar Patna News Lawrence Bishnoi Lawrence Bishnoi news Gangster Lawrence Bishnoi Bihar News Bihar Bihar News Hindi gangster lawrence bishnoi story ganster lawrence bishnoi Patna News In Hindi bihar News bihar Latest news MLC Santosh Singh Lawrence Bishnoi Gang News lawrence bishnoi gangster Patna News Hindi Bihar News Hindi News
      
Advertisment