Delhi Assembly Election: कांग्रेस ने तीसरी लिस्ट जारी की, 16 उम्मीदवारों के नाम सामने आए, गोकलपुर से बदला प्रत्याशी

Delhi Assembly Election: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस की तीसरी लिस्ट सामने आ चुकी है. पार्टी ने बड़े बदलाव किए हैं. ओखला विधानसभा सीट से अरीबा खान को चुनावी मैदान में उतारा गया है.

author-image
Mohit Saxena
New Update
congress Fourth list

congress second list (social media)

दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की ओर से तीसरी लिस्ट जारी हो चुकी है.ओखला विधानसभा सीट से आरबी खान को पार्टी ने टिकट दिया है. इसके अलावा केंद्रीय मंत्री कृष्णा तीरथ को पटेल नगर से मैदान में उतारा गया है. पार्टी ने गोकुलपुरी से प्रत्याशी को बदला है. आपको बता दें कि कांग्रेस अब तक 63 प्रत्याशियों का ऐलान किया है. 

Advertisment

कांग्रेस की तीसरी सूची में 16 उम्मीदवारों के नाम सामने आए हैं. पार्टी ने गोकलपुर-एससी सीट पर नाम का ऐलान कर दिया है. यहां से प्रमोद कुमार जयंत की जगह ईश्वर बागड़ी पर भरोसा जताया गया है. इसी तरह घोंडा सीट से वरिष्ठ नेता भीष्म शर्मा पर दांव लगाया गया है. दूसरी लिस्ट में 26 प्रत्याशी के नामों का ऐलान किया गया था.  

ये भी पढ़ें: Mirzapur: किराया मांगने पर लड़की ने ऑटो चालक को धुना, सोशल मीडिया पर Viral Video

कांग्रेस ने जंगपुरा से फरहाद सूरी पर भरोसा जताया है. यह सीट आम आदमी पार्टी के दिग्गज नेता मनीष सिसोदिया की है. इसके अलावा सीमापुरी से राजेश लिलोठिया, उत्तम नगर से मुकेश शर्मा और बिजवासन से देवेंद्र सहरावत चुनाव लड़ने वाले हैं. 

congress third list
congress third list Photograph: (congress third list)

 

नरेला की सीट से अरुणा कुमारी

दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने अपनी पहली सूची में 21 उम्मीदवारों के नामों को सामने रखा था. कांग्रेस ने नरेला की सीट से अरुणा कुमारी, बुराड़ी की सीट से   मंगेश त्यागी, आदर्श नगर से शिवांक सिंघल, बादली से देवेंद्र यादव, सुल्तानपुर माजरा से    जय किशन, सलीमगढ़ से प्रवीन जैन, नागलोई जाट से रोहित चौधरी को टिकट सौंपा था. इसी तरह से वजीरपुर से रागिनी नायक, सदर बाजार से अनिल भारद्वाज, चांदनी चौक से    मुदित अग्रवाल, बल्लीमारान से हारून यूसुफ पर भरोसा जताया गया है. 

Newsnationlatestnews delhi assembly elections delhi assembly election results newsnation Delhi assembly Election
      
Advertisment