/newsnation/media/media_files/2025/01/14/4levNXXxxVzdhzhqXbBl.png)
Mirzapur: किराया मांगने पर लड़की ने ऑटो चालक को धुना, सोशल मीडिया पर Viral Video Photograph: (social media )
अक्सर ऑटो चालक से किराये के नाम पर झगड़ने की खबरें तो आती रहती हैं लेकिन जब एक लड़की ने किराया मांगने पर ऑटो चालक को ही धुन दिया. इतना ही नहीं, इस घटना का पूरा वीडियो बनवाया और फिर उसे अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपलोड कर दिया. वीडियो अपलोड करते ही सोशल मीडिया पर यह वीडियो आग की तरह फैल गया और वायरल हो गया. यह घटना यूपी के शहर मिर्जापुर की है, जिस शहर पर मिर्जापुर वेब सीरीज भी बन चुकी है.
दरअसल, मिर्जापुर में रील बनाने की शौकीन लड़की एक ऑटो में बैठकर कहीं गई. जब ऑटो वाले ने किराया मांगा तो ऑटो चालक की ही जमकर पिटाई कर दी. ऑटो चालक हाथ जोड़कर माफी मांगता रहा लेकिन लड़की ने कोई रहम नहीं दिखाया और थप्पड़ पर थप्पड़ मारने लगी.
ऑटो चालक की कर रही पिटाई
वीडियो में साफ दिख रहा है कि रील बनाने वाली लड़की के साथ और भी लड़कियां हैं और वह इस पूरे वाकये की वीडियो कैप्चर कर रही हैं. ऑटो वालों हाथ जोड़कर माफी मांग रहा है लेकिन लड़की ऑटो के अंदर घुसकर ऑटो चालक को पीट रही है.
Mirzapur: किराया मांगने पर लड़की ने ऑटो चालक को धुना, सोशल मीडिया पर Viral Video #Mirzapur#मिर्जापुर#ViralVideospic.twitter.com/RITfK7uGrK
— Shyam Sundar Goyal (@ssgoyalat) January 14, 2025
लड़की पर दर्ज हुई एफआईआर
जब यह सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो लोगों ने सोशल मीडिया पर इस लड़की पर गुस्सा निकाला और पुलिस से एक्शन लेने को कहा. इस पर मिर्जापुर पुलिस ने बिना शिकायत के एक्शन लेने से इनकार कर दिया. यह मामला मिर्जापुर की कटरा कोतवाली का है. टेंपो चालक से मिर्जापुर ऑटो ड्राइवर चालक सेवा समिति ने मोबाइल से बात की तो और कहा कि अब टेंपो नहीं चलाऊंगा, बड़ी बेइज्जती हो रही है. बाद में जब मामला मीडिया के सामने आया तो कटरा कोतवाली में ऑटो चालक और समिति ने तहरीर दी जिसके आधार पर लड़की पर एफआईआर कर ली गई है.
दि. 14.01.25 को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें एक महिला द्वारा आटो चालक के साथ मारपीट की जा रही थी।वीडियों का संज्ञान लेते हुए थाना को0कटरा पुलिस द्वारा सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विवेचनात्मक कार्यवाही की जा रही है।जिसके सम्बन्ध में #Add_SP_Op. की बाइट- pic.twitter.com/R6iDiM3VMc
— Mirzapur Police (@mirzapurpolice) January 15, 2025
ये भी पढ़ें:Mahakumbh : Google सर्च में आया खास फीचर, महाकुंभ टाइप करते ही हो रही 'फूलों की बारिश'