PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मुंबई की यात्रा पर होंगे. इस दौरान वह दो युद्धपोतों को और एक पनडुब्बी को राष्ट्र को समर्पित करेंगे. इसके साथ ही प्रधानमंत्री महाराष्ट्र के सत्ताधारी महायुति के विधायकों से भी मुलाकात करेंगे और उनके साथ संवाद करेंगे. इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी विधायकों को सुशासन का मंत्र देंगे. पीएम मोदी का ये कार्यक्रम नौसेना डॉकयार्ड पर होगा.
जहां पहले वह दो जंगी जहाजों और एक पनडुब्बी राष्ट्र को नौसेना में शामिल करेंगे. उसके बाद नौसेना डॉकयार्ड में ही सत्ताधारी महायुति के विधायकों के साथ मुलाकात और संवाद करेंगे. इसमें महायुति के तीनों घटक दलों बीजेपी, शिवसेना और एनसीपी के विधायक शामिल होंगे. बता दें कि यह पहला मौका है जब पीएम मोदी जंगी जहाज आईएनएस आंग्रे पर विधायकों संग संवाद करते नजर आएंगे.
ये भी पढ़ें: 15 January 2025 Ka Rashifal: मिथुन समेत इन 5 राशि के जातकों के लिए आज का दिन रहेगा खास, जानें अन्य का हाल!
आज के कार्यक्रम को लेकर क्या बोले पीएम मोदी?
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को एक ट्वीट किया. जिसमें पीएम मोदी ने कहा कि, "जहां तक हमारी नौसैनिक क्षमताओं का सवाल है, कल 15 जनवरी एक विशेष दिन होने जा रहा है. तीन अग्रिम पंक्ति के नौसैनिक लड़ाकों के शामिल होने से रक्षा क्षेत्र में वैश्विक स्तर पर हमारे प्रयास मजबूत होंगे और आत्मनिर्भरता की दिशा में हमारी खोज बढ़ेगी."
ये भी पढ़ें: Weather Today: दिल्ली-एनसीआर, पश्चिमी यूपी समेत कई इलाकों में छाया घना कोहरा, दो दिनों तक बारिश का येलो अलर्ट
समुद्र में तैनात होंगे ये युद्धपोत
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज जिन युद्धपोतों को राष्ट्र को समर्पित करने जा रहे हैं उनमें अत्याधुनिक लड़ाकू जहाज आइएनएस सूरत, पी15बी गाइडेड मिसाइल डिस्ट्रायर प्रोजेक्ट का चौथा और अंतिम जहाज है. जो दुनिया के सबसे बड़े और आधुनिक विध्वंसक जहाजों में से एक है. इसके निर्माण में 75 प्रतिशत स्वदेशी सामग्री का इस्तेमाल किया गया है.
ये भी पढ़ें: Delhi Assembly Election: कांग्रेस ने तीसरी लिस्ट जारी की, 16 उम्मीदवारों के नाम सामने आए, गोकलपुर से बदला प्रत्याशी
पीएम मोदी के मुंबई दौरे पर क्या बोले उपमुख्यमंत्री शिंदे
वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मुंबई दौरे को लेकर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि, "प्रधानमंत्री मोदी मुंबई आ रहे हैं. वे महायुति विधायकों का मार्गदर्शन करेंगे. राज्य की जनता ने हमें भारी बहुमत दिया है. इसलिए हमारी जिम्मेदारी भी बढ़ गई है. प्रधानमंत्री ने लगातार हमारी सरकार का समर्थन किया है."