Shubhanshu Shukla: दो माह बाद परिवार से से मिले शुभांशु शुक्ला, पत्नी और बेटे को गले लगाकर हुए रुआसे

Shubhanshu Shukla: शुभांशु शुक्ला ने दो महीने बाद अपने परिवार को गले लगाया. उन्होंने इस भावुक पल को खुद सोशल मीडिया पर शेयर किया और खुशी जताई. पढ़ें पूरी खबर…

Shubhanshu Shukla: शुभांशु शुक्ला ने दो महीने बाद अपने परिवार को गले लगाया. उन्होंने इस भावुक पल को खुद सोशल मीडिया पर शेयर किया और खुशी जताई. पढ़ें पूरी खबर…

author-image
Jalaj Kumar Mishra
एडिट
New Update
Shubhanshu Shukla meets his wife and son after 2 months

Shubhanshu Shukla

Shubhanshu Shukla: 18 दिन स्पेस स्टेशन में बिताने के बाद शुभांशु शुक्ला ने आखिरकार अपने परिवार से मुलाकात की. पत्नी और बेटे से मिलकर शुक्ला भावुक हो गए और दोनों को गले से लगा लिया. शुभांशु ने खुद इस भावुक पल को साझा किया है. बता दें, शुभांशु 18 दिनों से स्पेस स्टेशन पर थे. वे एक्सिओम-4 मिशन में शामिल थे. 

Advertisment

Shubhanshu Shukla: इंस्टाग्राम पर शुभांशु ने तस्वीरें साझा कीं

शुभांशु ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफोर्म इंस्टाग्राम पर इन भावुक पलों को पोस्ट किया. उन्होंने साथ ही लिखा कि अंतरिक्ष की यात्रा करना एक अनोखा एक्सपीरियंस है. लेकिन लंबे वक्त बाद अपनों से मिलना भी उतना ही अद्भुत है. मुझे क्वारंटीन में दो माह हो गए हैं. इन माह में जब भी परिवार मिलने आता था, तो हम आठ मीटर की दूरी से ही मिल पाते थे. मेरे बेटे को ये समझाया कि उसके हाथों पर कीटाणु है, जिस वजह से वह अपने पापा को छू नहीं सकता है. उन्होंने आगे लिखा कि जब मैं धरती पर लौटकर अपने परिवार को फिर से बाहों में लिया तो ऐसा महसूस हुआ कि जैसे मैं फिर से अपने घर आ गया हूं. 

Shubhanshu Shukla: धरती पर आने के बाद भी तुरंत घर नहीं आ पाएंगे शुभांशु शुक्ला, सात दिनों के लिए भेजा जाएगा पुनर्वास

Shubhanshu Shukla: अपने किसी करीबी को गले लगाएं

शुभांशु ने कहा कि आज ही किसी अपने को गले लगाएं और उनसे कहिए कि आपको उनसे प्यार है. जिंदगी की भागदौड़ में हम अकसर इतना उलझ जाते हैं कि अपने करीबियों की अहमियत ही भूल जाते हैं. इंसानी अंतरिक्ष मिशव बहुत जादुई होते हैं लेकिन उन्हें जादुई असल में इंसान ही बनाते हैं. 

Space Ki Duniya: अंतरिक्ष में रहने के कारण इतने ज्यादा कमजोर हो जाते हैं एस्ट्रॉनोट्स, न सूंघ पाते हैं न ढंग से देख पाते हैं

Shubhanshu Shukla: एक्सिओम स्पेस ने जश्न मनाया

बुधवार को टेक्सास में अमेरिकी कंपनी एक्सिओम स्पेस ने अंतरिक्ष यात्रियों के लौटने का जश्न मनाया. एक्सिओम ने इस बारे में एक्स पर एक पोस्ट भी किया. पोस्ट में कंपनी ने कहा कि नासा, स्पेसएक्स और इसरो सहित अन्य सरकारी अंतरिक्ष एजेंसियों की मदद से एक्सिओम स्पेस के नेतृत्व में 20-दिवसीय मिशन 26 जून को आइएसएस के लिए लांच किया गया था.

Space ki Duniya: ISS पर हर 90 मिनट में होता है दिन और रात, वहां ऐसे मैनेज किया जाता है समय

 

 

Shubhanshu Shukla shubhanshu shukla axiom 4 mission Group Captain Shubhanshu Shukla Shubhanshu Shukla Return
      
Advertisment