/newsnation/media/media_files/2025/11/07/russia-criticizes-pakistani-english-newspaper-the-frontier-post-2025-11-07-10-05-40.png)
Shahbaz-Putin
Pakistan: रूसी दूतावास ने पाकिस्तान से प्रकाशित होने वाले अंग्रेजी अखबर द फ्रंटियर पोस्ट की आलोचना की है. उन्होंने अखबार पर रूस विरोधी लेखों की सीरीज चलाने और मॉस्को के खिलाफ पश्चिमी देशों के प्रोपेगेंडा को बढ़ावा देने का आरोप लगाया है.
पाकिस्तान से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- Pakistan: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री की बहन पर अंडे से हमला, पुलिस ने कहा- आरोपी महिलाएं इमरान खान की समर्थक
दूतावास की ओर से गुरुवार को एक बयान जारी किया गया. बयान में दूतावास ने कहा कि अखबार का इंटनेशनल न्यूज सेक्शन अमेरिका के दबाव में काम करने वाले लोगों के नियंत्रण में है. इसका मुख्यालय अमेरिका में स्थित है. दूतावास का आरोप है कि अखबार नियमित रूप से रूस के कट्टर विरोधियों और रूस की विदेश नीति के आलोचकों को तरजीह दी है.
पाकिस्तान से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- Guru Nanak Jayanti: गुरुनानक जयंती पर पाकिस्तान गए 2100 सिख, 14 सिखों को वाघा बोर्डर से वापस भेजा, कहा- तुम लोग हिंदू हो
रूसी दूतावास ने लगाए ये आरोप
दूतावास ने कहा कि अखबार में रूस और रूसी सरकार के बारे में निष्पक्ष और सकारात्मक रूप से लिखा गया एक भी लेख ढूंढना मुश्किल हो गया है. लगातार रूस विरोधी रिपोर्टों को पब्लिश करने से ये पता चलता है कि अखबार की नीति राजनीतिक पक्षपात पर आधारित है. अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता यहां नहीं है. पश्चिमी प्रोपेगैंडा से भरे अखबार के लेखों में दूसरे देशों की अनुपस्थिति से ये दिखता है कि इनकी संपादकीय नीति स्वतंत्र पत्रकारिता की बजाए राजनीतिक झुकाव का परिणाम है.
पाकिस्तान से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- Salman Khan: बलूचिस्तान पर दिए सलमान खान के बयान पर पाकिस्तान भड़का, आतंकवादी घोषित किया
दूसरे मीडिया हाउसेज ने व्यापक रूप से फाइल की स्टोरीज
दूतावास ने बताया कि द फ्रंटियर पोस्ट के पास अफगानिस्तान के लिए समर्पित पूरा सेक्शन हैं पर इसने सात अक्टूबर को आयोजित मॉस्को फॉर्मेट ऑफ कंसल्टेशन ऑन अफगानिस्तान की रिपोर्टिंग को पूर्ण रूप से नजरअंदाज कर दिया. वहीं, दूसरे मीडिया हाउसेज ने इस बारे में व्यापक रूप से स्टोरीज फाइल की.
पाकिस्तान से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- Pakistan: पाकिस्तान में अब महिलाएं भी होंगी आतंकवादी, जैश-ए-मोहम्मद ने तैयार की 1500 की फौज; जिहाद की दी जा रही ट्रेनिंग
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us