Guru Nanak Jayanti: गुरुनानक जयंती पर पाकिस्तान गए 2100 सिख, 14 सिखों को वाघा बोर्डर से वापस भेजा, कहा- तुम लोग हिंदू हो

Guru Nanak Jayanti: गुरुनानाक जयंती पर पाकिस्तान गए 14 सिखो को पाकिस्तानी सरकार ने वापस कर दिया. पाकिस्तानी हुकूमत का कहना है कि आप सिख नहीं हिंदू हो.

Guru Nanak Jayanti: गुरुनानाक जयंती पर पाकिस्तान गए 14 सिखो को पाकिस्तानी सरकार ने वापस कर दिया. पाकिस्तानी हुकूमत का कहना है कि आप सिख नहीं हिंदू हो.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Pakistan Send back 19 Sikhs from Wagah Border ahead Guru Nanak Jayanti

File Photo (Freepik)

Guru Nanak Jayanti: आज गुरुनानक जयंती है, सिख धर्म के संस्थापक गुरुनानक देव की आज 556वीं जयंती है, जिसे लेकर पूरे देश में जश्न मनाया जा रहा है. खासकर गुरुद्वारों में श्रद्धालुओं की लंबी कतारें हैं. कई श्रद्धालुओं ने खास मौके पर पाकिस्तान में स्थित गुरु नानक देव के जन्मस्थान ननकाना साहिब के दर्शन किए. हालांकि, 14 श्रद्धालुओं को प्रवेश देने से पाकिस्तान ने साफ इनकार कर दिया. 

Advertisment

केंद्रीय गृहमंत्रालय ने 2100 लोगों को पाकिस्तान के ननकाना साहिब जाने की अनुमति दी थी. 14 लोगों को पाकिस्तान ने एंट्री नहीं दी. इस्लामाबाद का कहना है कि 14 लोग सिख नहीं थे. इसलिए इन्हें गुरुद्वारा नहीं जाने दिया. 

1900 लोगों ने पार किया बॉर्डर

वाघा बॉर्डर के रास्ते मंगलवार को 1,900 लोग पाकिस्तान गए थे. ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार इतने सारे भारतीय पाकिस्तान गए थे. खास बात है कि ये सभी लोग पाकिस्तान के ही नागरिक थे. जिन्होंने बाद में भारत की नागरिकता हासिल की. ननकाना साहिब जाने से जिन 14 लोगों को रोका गया, उनके बारे में पाकिस्तानी सरकार ने कहा कि तुम लोग हिंदू हो. सिखो के साथ तुम नहीं जा सकते. 

इन लोगों को भी सीमा से वापस भेजा गया

इसके अलावा, 300 अन्य लोगों को पाकिस्तान ने वापस भेजा. दरअसल, उन्होंने पाकिस्तान के वीजा के लिए अप्लाई किया था लेकिन गृहमंत्रालय ने उन्हें अनुमति नहीं दी. इस वजह से पाकिस्तान ने उन्हें सीमा पर से ही वापस कर दिया. 

पाकिस्तान में 10 दिन तक रुकेंगे श्रद्धालु

लाहौर से 80 किलोमीटर दूर स्थित ननकाना साहिब में गुरुनानक जयंती पर मुख्य आयोजन किया जाएगा. पाकिस्तान गए भारत के सिख वहां 10 दिन रुकेंगे. इस दौरान उन्हें पाकिस्तान स्थित विभिन्न गुरुद्वारों में लेकर जाया जाएगा.

Guru Nanak Jayanti
Advertisment