/newsnation/media/media_files/2025/09/07/russia-attack-800-drones-on-kyiv-2025-09-07-13-36-31.jpg)
Russia-Ukraine War
Russia-Ukraine War: रूस और यूक्रेन के बीच तीन साल से अधिक वक्त से युद्ध जारी है. इस बीच, खबर सामने आई है कि रूस ने यूक्रेन की राजधानी कीव पर एक बार फिर से ड्रोन और मिसाइल दागी गईं हैं. हमले में कम से कम दो लोगों के मारे जाने की खबर है.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, रूसी ड्रोन्स और मिसाइलों ने बड़े पैमाने में कीव पर अटैक किया है. कीव के कैबिनेट भवन की छत से धुआं उठता दिखा है. हालांकि, अब तक ये साफ नहीं हो पाया है कि ये धुआं हमले के वजह से उठा है या फिर किसी और वजह से ऐसा हो रहा है.
ये भी पढे़ें-Russia-Ukraine War: यूक्रेन को कोई भी सुरक्षा की गारंटी नहीं दे सकता है, रूसी राष्ट्रपति पुतिन का बड़ा बयान
Russia-Ukraine War: रूसी हमले में दो लोगों की मौत
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, कीव के नगर प्रशासन प्रमुख तैमूर तकाचेंको ने बताया कि मृतकों में एक साल का एक बच्चा भी है. मलबे से बच्चे का शव निकाला गया है. कीव मेयर विटालि क्लित्श्को ने बताया कि रूस की तरफ से दागे गए ड्रोन का मलबा स्वियातोशिन्स्की जिले के एक आवासीय इमारत और कीव के डार्नितस्की जिले में एक अन्य बिल्डिंग पर गिरा है. हमले में 10 से अधिक लोगों के घायल होने की जानकारी सामने आई है.
ये भी पढे़ें- रूस-यूक्रेन युद्ध रोकने के लिए यूरोपीय संघ ने मांगी PM मोदी से मदद, शीर्ष नेतृत्व ने किया प्रधानमंत्री को कॉल
Russia-Ukraine War: आवासीय इलाकों को पहुंचा नुकसान
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, रूस ने 800 से अधिक ड्रोन कीव पर दागे हैं. इस बारे में आपातकालीन अधिकारियों ने बताया कि डार्नित्स्की में एक आवासीय इमारत की चार में दो मंजिलें आग की चपेट में आ गईं हैं. बिल्डिंग को इस वजह से काफी नुकसान हुआ है. वहीं, क्लिट्स्को और आपतकालीन अधिकारियों ने बताया कि पश्चिमी कीव के स्वियातोशिनस्की जिले में भी एक बहुमंजिला बिल्डिंग को भारी नुकसान हुआ है.
ये भी पढे़ें- Russia-Ukraine War: ‘भारत को शांति वार्ता के लिए अहम मानता है यूक्रेन’, जानें जेलेंस्की को क्यों है हमसे इतनी उम्मीद