Russia-Ukraine War: यूक्रेन को कोई भी सुरक्षा की गारंटी नहीं दे सकता है, रूसी राष्ट्रपति पुतिन का बड़ा बयान

Russia-Ukraine War: रूस और यूक्रेन के बीच लंबे वक्त से युद्ध हो रहा है. दोनों देश एक दूसरे से लड़ रहे हैं. इस बीच रूसी राष्ट्रपति ने कहा कि कोई भी यूक्रेन को सुरक्षा की गारंटी नहीं दे सकता है.

Russia-Ukraine War: रूस और यूक्रेन के बीच लंबे वक्त से युद्ध हो रहा है. दोनों देश एक दूसरे से लड़ रहे हैं. इस बीच रूसी राष्ट्रपति ने कहा कि कोई भी यूक्रेन को सुरक्षा की गारंटी नहीं दे सकता है.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Putin File

Putin (ANI)

Russia-Ukraine War: रूस और यूक्रेन के बीच लंबे वक्त से युद्ध जारी है. दोनों देशों को लड़ते हुए करीब-करीब चार साल बीत गए हैं. दुनिया के कई नेताओं ने युद्ध को रोकने की कोशिश की लेकिन सभी के सभी विफल रहे हैं. हालांकि, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप युद्ध रुकवाने के लिए लगातार काम कर रहे हैं. इस बीच रूस की ओर से बड़ा बयान सामने आया है. रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का कहना है कि पश्चिमी देश यूक्रेन को सुरक्षा की गारंटी देने के काबिल नहीं है. 

Advertisment

विदेशी न्यूज रिपोर्ट के अनुसार, क्रेमलिन ने कहा कि पश्चिमी देश यूक्रेन को किसी भी तरह की सुरक्षा की गारंटी देने के काबिल नहीं है. रूसी मीडिया से बात करते हुए क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव ने कहा कि क्या विदेशी खासकर यूरोपीय और अमेरिकी सैन्य टुकड़ियां यूक्रेन को सुरक्षा की गारंटी दे सकती हैं तो इसका जवाब है बिल्कुल नहीं. वे नहीं दे सकते हैं. 

ये भी पढे़ें- रूस-यूक्रेन युद्ध रोकने के लिए यूरोपीय संघ ने मांगी PM मोदी से मदद, शीर्ष नेतृत्व ने किया प्रधानमंत्री को कॉल

Russia-Ukraine War: रूस ने बताया, क्या है युद्ध का कारण

ये बयान ऐसे वक्त पर आया है, जब पश्चिमी देश रूस-यूक्रेन युद्ध के साथ-साथ सुरक्षा और कूटनीतिक प्रयासों की बात कर रहे हैं. जबकि रूस का कहना है कि नाटो का विस्तार और पश्चिमी देशों का बढ़ता हस्तक्षेप ही इस संघर्ष की मूल वजह है. 

ये भी पढे़ें- Russia-Ukraine War: ‘भारत को शांति वार्ता के लिए अहम मानता है यूक्रेन’, जानें जेलेंस्की को क्यों है हमसे इतनी उम्मीद

Russia-Ukraine War: सुरक्षा गारंटी वाले मुद्दे पर क्या बोले फ्रांस के राष्ट्रपति

इस बीच, दुनिया के 26 देशों ने यूक्रेन को सुरक्षा गारंटी देने का फैसला किया है. वे अपनी सेनाओं को भेजने की पेशकश भी कर चुके हैं. फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों का कहना है कि 26 देशों ने यूक्रेन का साथ देने की बात कही है. ऐसा पहली बार नहीं हो रहा है कि जब यूक्रेन के लिए ठोस कदम उठाया जा रहा है. यूक्रेन में इन सैनिकों की तैनाती हर प्रकार के आक्रमण को रोकने के लिए होगी. 

ये भी पढे़ें- रूस-यूक्रेन के बीच खत्म होगा युद्ध, व्हाइट हाउस से ट्रंप ने किया एलान, अब जेलेंस्की और पुतिन के बीच होगी बातचीत

putin russia russia ukraine war
Advertisment