रूस-यूक्रेन युद्ध रोकने के लिए यूरोपीय संघ ने मांगी PM मोदी से मदद, शीर्ष नेतृत्व ने किया प्रधानमंत्री को कॉल

Russia Ukraine War: रूस-यूक्रेन के बीच सीजफायर को लेकर कोशिशें जारी हैं. इस बीच गुरुवार को यूरोपीय संघ के शीर्ष नेताओं ने पीएम मोदी को कॉल किया. इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी से रुस को मनाने के लिए मदद मांगी.

Russia Ukraine War: रूस-यूक्रेन के बीच सीजफायर को लेकर कोशिशें जारी हैं. इस बीच गुरुवार को यूरोपीय संघ के शीर्ष नेताओं ने पीएम मोदी को कॉल किया. इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी से रुस को मनाने के लिए मदद मांगी.

author-image
Suhel Khan
New Update
PM Modi and UE Leaders

पीएम मोदी और यूरोपीय संघ के नेता Photograph: (Social Media and X@vonderleyen)

Russia Ukraine War: यूरोपीय संघ (ED) के शीर्ष नेताओं ने गुरुवार को पीएम मोदी से बात की. जिससे वे यूक्रेन में युद्ध समाप्त करने के लिए रूस को राजी कर सकें. इसके साथ ही ईयू के नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संघर्ष के शांतिपूर्ण समाधान के लिए भारत के निरंतर समर्थन को भी दोहराया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष एंटोनियो कोस्टा तथा यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन के बीच हुई फोन कॉल के दौरान, दोनों पक्षों ने भारत-यूरोपीय संघ मुक्त व्यापार समझौते पर बातचीत को जल्द पूरी करने पर भी जोर दिया.

सोशल मीडिया पर किया पोस्ट

Advertisment

बता दें कि इसी साल वॉन डेर लेयेन और यूरोपीय संघ के लगभग सभी आयुक्तों की भारत यात्रा के दौरान, दोनों पक्षों ने 2025 के आखिर तक व्यापार समझौते को अंतिम रूप देने का लक्ष्य रखा था. पीएम मोदी से बातचीत के बाद कोस्टा और वॉन डेर लेयेन ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया. जिसमें उन्होंने लिखा, "रूस को आक्रामक युद्ध समाप्त करने और शांति की राह बनाने में भारत की महत्वपूर्ण भूमिका है. वे यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की के साथ भारत के निरंतर सहयोग का स्वागत करते हैं."

विदेश मंत्रालय ने जारी किया बयान

वहीं विदेश मंत्रालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि दोनों नेताओं ने यूक्रेन में संघर्ष को समाप्त करने के प्रयासों सहित क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर बातचीत की. बयान में कहा गया है कि पीएम मोदी ने "संघर्ष के शांतिपूर्ण समाधान और शांति एवं स्थिरता की शीघ्र बहाली के लिए भारत के निरंतर समर्थन को दोहराया."

विदेश मंत्री ने अपने यूक्रेनी समकक्ष से बात

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भी गुरुवार को अपने यूक्रेनी समकक्ष आंद्रेई सिबिहा से बात की. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर कहा कि, भारत "इस संघर्ष के शीघ्र अंत और स्थायी शांति की स्थापना का समर्थन करता है." विदेश मंत्री द्विपक्षीय सहयोग पर भी चर्चा की. बता दें कि हाल के दिनों में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और ज़ेलेंस्की दोनों ने संघर्ष को समाप्त करने के प्रयासों पर चर्चा करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी से फ़ोन पर बात की है. इस हफ़्ते चीन में शंघाई सहयोग संगठन शिखर सम्मेलन के दौरान मोदी और पुतिन के बीच मुलाक़ात में भी यह मुद्दा उठा.

ये भी पढ़ें: Earthquake: अफगानिस्तान, पाकिस्तान में भूकंप से कांपी धरती, दिल्ली-एनसीआर में भी महसूस किए गए झटके

ये भी पढ़ें: Weather Update: IMD ने जारी किया कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, जानें देशभर के मौसम का हाल

National News In Hindi Vladimir Putin PM modi European Union russia ukraine war
Advertisment