/newsnation/media/media_files/2025/07/13/weather-news-2025-07-13-19-55-43.jpg)
Weather News Photograph: (सोशल मीडिया)
देश इस समय मानसून की मार झेल रहा है. कई राज्यों में लगातार हो रही बारिश और बाढ़ ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है. पंजाब और जम्मू-कश्मीर में सबसे ज्यादा तबाही देखने को मिल रही है, वहीं दिल्ली और बिहार के लोगों के लिए अभी मुश्किलें बनी रहेंगी. हालांकि, मौसम विभाग (IMD) ने राहत की खबर भी दी है. उसके मुताबिक शुक्रवार यानी 5 सितंबर को पंजाब, जम्मू और उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बारिश से राहत मिलने की संभावना है.
दिल्ली में जारी रहेगी बारिश
दिल्ली में हालात गंभीर बने हुए हैं. मौसम विभाग ने बताया है कि 5 सितंबर को भी बारिश जारी रहेगी और अगले तीन दिन तक सिलसिला चलता रहेगा. लगातार बारिश से यमुना नदी का जलस्तर बढ़ गया है, जिससे निचले इलाकों में बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं. बदरपुर, निगमबोध घाट, खादर, गढ़ी मांडू, पुराना उस्मानपुर गांव, मोनेस्ट्री, यमुना बाजार और विश्वकर्मा कॉलोनी में पानी भर गया है. इन इलाकों से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया है.
यूपी में ज्यादातर जिलों को राहत
उत्तर प्रदेश के अधिकांश जिलों में 5 सितंबर से बारिश कम होने की संभावना है. लोगों को उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ सकता है, लेकिन राहत यह है कि लगातार हो रही बारिश से फिलहाल छुटकारा मिलेगा. हालांकि, दिल्ली से सटे जिलों- गाजियाबाद, गौतम बुद्ध नगर (नोएडा) और बागपत में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. प्रशासन ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है.
बिहार में भारी बारिश का अलर्ट
बिहार के उत्तरी हिस्सों में मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. सीतामढ़ी, शिवहर, मुजफ्फरपुर, मधुबनी, दरभंगा, समस्तीपुर, वैशाली, बेगूसराय, खगड़िया, सहरसा, मधेपुरा और सुपौल में जमकर बारिश हो सकती है. इन जिलों में बिजली गिरने और वज्रपात का खतरा भी है. लोगों से सुरक्षित स्थानों पर रहने और सावधान रहने की अपील की गई है.
पूर्वोत्तर राज्यों में भी बारिश का खतरा
पूर्वोत्तर भारत में भी अगले कुछ दिनों तक भारी बारिश की संभावना जताई गई है. असम और मेघालय में 5 से 8 सितंबर तक, जबकि नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में 5 से 7 सितंबर तक तेज बारिश हो सकती है. अरुणाचल प्रदेश में 7 से 9 सितंबर तक भारी बारिश का पूर्वानुमान है.
पंजाब और जम्मू में बाढ़ का कहर
जानकारी के मुताबिक, पंजाब में अब तक 37 लोगों की मौत हो चुकी है. करीब 1400 गांव जलमग्न हो गए हैं. एनडीआरएफ की टीमें लगातार लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाने में जुटी हैं. मौसम विभाग का अनुमान है कि 5 सितंबर से अगले पांच दिन तक यहां धूप निकल सकती है और बारिश थम जाएगी. हालांकि बाढ़ का संकट अभी भी जारी रहेगा.
जम्मू-कश्मीर में भी हालात बेहद खराब हैं. यहां 50 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है. जम्मू-श्रीनगर हाईवे समेत कई सड़कें और पुल टूट गए हैं. कई गांव खाली कराने पड़े हैं. पहलगाम, गुलमर्ग और सोनमर्ग जैसे ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बर्फबारी की संभावना जताई गई है.
यह भी पढ़ें- असम पुलिस ने 3 करोड़ की धोखाधड़ी मामले में भुवनेश्वर से एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार
यह भी पढ़ें- जीएसटी स्लैब में बदलाव पर सांसद दामोदर अग्रवाल का बयान, भारतीय बाजार को मिलेगा बढ़ावा