/newsnation/media/media_files/2025/08/24/ukraine-wants-india-actively-participate-in-ceasefire-talks-amid-russia-ukraine-war-2025-08-24-09-00-00.jpg)
Oleksandr Polishchuk, Ukraine Ambassdor to India (NN)
Russia-Ukraine War: रूस और यूक्रेन के बीच तीन साल से अधिक समय से युद्ध जारी है. इस बीच, यूक्रेन का कहना है कि भारत रूस से युद्ध रुकवाने में और अधिक सक्रिय भूमिका निभाए क्योंकि यूक्रेन शांति वार्ता में भारत की भूमिका को अहम मानता है. यूक्रेन ने कहा कि भारत रूस का पुराना सहयोगी है, जिस वजह से भारत ये काम कर सकता है. ये बातें भारत में पदस्थ यूक्रेन के राजदूत ओलेक्जेंडर पोलिशचुक ने कही हैं.
Russia-Ukraine War: क्यों भारत को युद्धविराम समझौते के लिए अहम मानता है यूक्रेन
यूक्रेन के नेशनल फ्लैग डे के मौके पर पोलिशचुक ने एक इंटरव्यू दिया. इंटरव्यू में पोलिशचुक ने कहा कि भारत के साथ 2023 से यूक्रेन की बातचीत बढ़ी है. उस वक्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि रूस-यूक्रेन युद्ध में भारत तटस्थ नहीं है, भारत शांति के पक्ष में है. भारत बातचीत से समस्याओं को सुलझाने का समर्थन करता है. प्रधानमंत्री मोदी के इस बयान के बाद युद्ध खत्म करवाने के लिए यूक्रेन ने भारत को अहम माना और शांति वार्ता में शामिल होने की उम्मीद जताई है.
ये भी पढ़ें- Russia-Ukraine War: यूक्रेन के पक्ष में UN में पास हुआ प्रस्ताव, पढ़िए रूस या US किसके पक्ष में खड़ा हुआ भारत
Russia-Ukraine War: मॉस्को पर यूक्रेन ने की ड्रोन हमले की कोशिश
इस बीच, यूक्रेन ने शनिवार को रूस की राजधानी मॉस्को पर ड्रोन हमला किया. इसी वजह से मॉस्को और आसपास के शहरों का हवाई रूट कई घंटो तक अवरुद्ध रहा. हालांकि, मॉस्को पहुंचने से पहले ही रूसी एयर डिफेंस सिस्टम ने इन ड्रोन को ढोर कर दिया. यूक्रेनी अटैक में किसी को भी नुकसान नहीं हुआ है.
Russia-Ukraine War: यूक्रेनी हमले से रूस ने बंद की तेल आपूर्ति
रूस के तेल आपूर्ति तंत्र पर यूक्रेन ने गुरुवार रात को हमला कर दिया था, जिस वजह से हंगरी और स्लोवाकिया की तेल आपूर्ति ठप हो गई. कम से कम पांच दिनों के लिए आपूर्ति में बाधा आएगी. यूक्रेन के हमले से रूसी तेल सयंत्र में आग लग गई थी, जिसे काबू करने के लिए रूस ने तेल आपूर्ति को बंद कर दिया है.
ये भी पढ़ें- Russia-Ukraine War: पुतिन ने कहा- यूक्रेन के साथ शांति वार्ता जारी रहेगी, लेकिन युद्ध नहीं रुकेगा