रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का कहना है कि यूक्रेन के साथ शांति वार्ता जारी रहने की उम्मीद है. लेकिन वर्तमान युद्ध रूस के पक्ष में है, जिस वजह से रूसी सेना युद्ध को लेकर अपनी स्थिति में कोई बदलाव नहीं करेगी. पुतिन का बयान अहम है क्योंकि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने युद्धविराम समझौते के लिए रूस को आठ अगस्त तक की समयसीमा दी हुई है. ट्रंप के टाइमलाइन का जिक्र न करते हुए पुतिन ने कहा कि तीन दौर की बैठक पॉजिटिव रही है. भविष्य में इसके जारी रहने की उम्मीद है.
बेलारूस में भी तैनात की जाएगी हाइपरसोनिक मिसाइल
पुतिन ने बताया कि रूस ने अपनी नई हाइपसोनिक मिसाइल ओर्शेनिक का प्रोडक्शन शुरू कर दिया है. साल के अंत तक इसे बेलारूस में भी तैनात किया जाएगा. रूस यूक्रेन पर नवंबर 2024 में इस मिसाइल का परीक्षण कर चुका है. बता दें, पुुतिन ने ये सारी बातें सेंट पीटर्सबर्ग में बेलारूस के राष्ट्रपति विक्टर लुकाशेंको के साथ संयुक्त प्रेसवार्ता करते हुए कही.
ये भी पढे़ं- ‘पुतिन की हत्या करना चाहता है यूक्रेन, हेलिकॉप्टर पर किया ताबड़तोड़ हमला’, रूस ने किया दावा
रूस ने यूक्रेन में अलग-अलग 27 स्थानों पर किया हमला
इस बीच, रूस ने गुरुवार तड़के यूक्रेन की राजधानी कीव पर बड़ा हमला किया. हमले में दो बच्चों सहित 28 लोगों की मौत हो गई और 150 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं. रूस ने 309 ड्रोन और आठ मिसाइलों से हमला किया था. 27 अलग-अलग इलाकों पर हमला हुआ था. मलबे से अब भी शवों और घायलों का रेस्क्यू किया जा रहा है. प्रधानमंत्री यूलिया स्वीरिडेंको ने एक्स पर बताया कि अब तक 150 से ज्यादा घायलों को मलबे से निकाला गया है और उनको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
ये भी पढे़ं- Russia-Ukraine Ceasefire: तीन साल में पहली बार रूस ने की युद्धविराम की घोषणा, यूक्रेनी बंधकों को भी किया रिहा
रूस की कोशिश जारी रहेगी
यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने कहा कि रूस के साथ युद्ध विराम हो भी जाए लेकिन देशों को अस्थिर करने की रूसी कोशिश जारी रहेगी. पश्चिमी देश मिलकर रूस में सत्ता परिवर्तन के लिए प्रयास करें.
ये भी पढे़ं- US-Russia: इंडोनेशिया में लड़ाकू विमान तैनात करने के लिए रूस ने बनाई योजना, टेंशन में आ गए डोनाल्ड ट्रंप