रूस और यूक्रेन के बीच तीन साल से अधिक समय से युद्ध हो रहा है. इस बीच, रूस ने दावा किया कि राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के हेलिकॉप्टर को गिराने की यूक्रेन ने कोशिश की. रूसी वायुसेना के मेजर जनरल यूरी डैशकिन के अनुसार, पुतिन 20 मई को कुर्स्क के दौरे पर गए थे.
डैशकिन ने बताया कि यूक्रेन की एयरफोर्स ने पुतिन के हेलिकॉप्टर पर 46 ड्रोन से हमला किया. हमने लेकिन सभी ड्रोन को मार गिराया. डैशकिन ने कहा कि हमने साथ में कई ड्रोनों का मुकाबला किया. खास तौर पर राष्ट्रपति के हेलिकॉप्टर की सुरक्षा सुनिश्चित की. कुर्स्क वही जगह है, जहां पिछले साल अगस्त में यूक्रेन की सेना ने अचानक हमला किया था. साथ ही 1100 वर्ग किमी इलाके पर कब्जा कर लिया था. ये हमला इसलिए खास था क्योंकि दूसरे विश्व युद्ध के बाद पहली बार किसी विदेशी सेना ने रूस की जमीन पर हमला किया था.
ये भी पढ़ें- Russia-Ukraine Ceasefire: तीन साल में पहली बार रूस ने की युद्धविराम की घोषणा, यूक्रेनी बंधकों को भी किया रिहा
रूस-यूक्रेन का दावा अलग-अलग
कुर्स्क का दौरा करते हुए उन्होंने कहा था कि इस जमीन पर फिर से रूस का कब्जा हो गया है. यहां की बारूदी सुरंगे हटाने के लिए सैनिकों के भेजने का आदेश दिया था, जिससे लोग अपने घर लौट सकें. हालांकि, यूक्रेन का इस बारे में अलग ही कहना है, यूक्रेन का कहना है कि उसकी सेना अब भी उस इलाके में मुस्तैद है. लड़ाई जारी है.
ये भी पढ़ें- US-Russia: इंडोनेशिया में लड़ाकू विमान तैनात करने के लिए रूस ने बनाई योजना, टेंशन में आ गए डोनाल्ड ट्रंप
रूस ने किया अब तक का सबसे बड़ा हमला
यूक्रेन पर रूस ने शनिवार रात को अब तक का सबसे बड़ा हमला किया. यूक्रेनी एयरफोर्स के अनुसार, रूस ने कीव पर 367 हथियारों से हमला किया, जिसमें नौ बैलिस्टिक मिसाइलें, 60 क्रूज मिसाइलें और 298 ड्रोन थे. एयरफोर्स ने दावा किया कि 266 ड्रोन और 45 मिसाइलों को मार गिराया. रूस के हमले में 13 लोगों की मौत हो गई. कई दर्जन लोग घायल हो गए हैं. रूस ने इससे पहले 17 मई को भी यूक्रेन पर 273 ड्रोन से हमला किया था.
ये भी पढ़ें- भारत को लेकर रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने कर दी ऐसी डिमांड, हिल गई पूरी दुनिया, चीन को लगेगी मिर्ची