Russia-Ukraine War: रूस ने नौ मिसाइल और 62 ड्रोन से यूक्रेन पर किया अटैक, इतने सारे लोगों की हुई मौत

Russia-Ukraine War: रूस ने एक बार फिर से यूक्रेन पर हमला कर दिया है. रूसी हमले में यूक्रेन के चार लोगों की मौत हो गई. 20 लोग घायल भी हुए हैं.

Russia-Ukraine War: रूस ने एक बार फिर से यूक्रेन पर हमला कर दिया है. रूसी हमले में यूक्रेन के चार लोगों की मौत हो गई. 20 लोग घायल भी हुए हैं.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Attack File

Russia-Ukraine War (File Photo)

Russia-Ukraine War: यूक्रेन और रूस के बीच लंबे वक्त से युद्ध जारी है. दोनों देश एक दूसरे पर अकसर हमला करते रहते हैं. इस बीच रूस ने यूक्रेन पर फिर से अटैक कर दिया है. हमले में चार लोगों की मौत हो गई और वहीं 20 लोग घायल हो गए हैं. मृतकों में से दो लोग तो राजधानी कीव के रहने वाले थे. कीव में 13 लोग भी घायल हुए हैं. रूसी हमलों से सुरक्षित रहने के लिए यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने पश्चिमी देशों से अतिरिक्त एयर डिफेंस सिस्टम की मांग की है. 

Advertisment

रूस-यूक्रेन युद्ध से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- Russia-Ukraine War: रूस का अब तक का सबसे बड़ा हवाई हमला, यूक्रेन पर दागीं 595 ड्रोन और 48 मिसाइलें

कीव के मेयर विताली क्लित्सको ने बताया कि राजधानी पर रूस द्वारा बैलिस्टिक मिसाइलों से हमला हुआ है. इन हमलों की वजह से राजधानी की एक बिल्डिंग मेंआग लग गई. गनीमत रही कि इसमें कोई भी जनहानि नहीं हुई है. हालांकि, निप्रोपेट्रोव्स्क क्षेत्र में हुए रूसी हमले में दो लोगों की जान चली गई. सात लोग इस हमले में घायल हुए हैं. मिसाइल हमलों में कीव की कई बिल्डिंग नष्ट हो गईं. 

रूस-यूक्रेन युद्ध से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- Russia-Ukraine War: रूस ने यूक्रेन पर किया ताबड़तोड़ हवाई हमला, कीव सहित अन्य शहरों में मारे गए चार लोग

रूस ने नौ मिसाइलों और 62 ड्रोन से किया हमला

यूक्रेन की वायुसेना का कहना है कि रूस ने नौ मिसाइलों और 62 ड्रोनों से हमला किया था. इनमें से अधिकांश को आकाश में ही नष्ट कर दिया गया. हालांकि, रात में यूक्रेन ने ही रूस पर ड्रोन अटैक किया था, जिसका बदला रूस ने अब लिया. रूस के रक्षा मंत्रालय का कहना है कि हमने 121 ड्रोनों को तो हवा में नेस्तानाबूत कर दिया था. 

रूस-यूक्रेन युद्ध से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- Russia-Ukraine War: यूक्रेन को कोई भी सुरक्षा की गारंटी नहीं दे सकता है, रूसी राष्ट्रपति पुतिन का बड़ा बयान

ब्रिटेन के दौरे पर हैं जेलेंस्की

बता दें, यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की अभी ब्रिटेन की यात्रा पर है. वे लंदन में मददगार देशों के नेताओं से मुलाकात करेंगे और एयर डिफेंस सिस्टम की आपूर्ति के लिए उनसे अनुरोध करेंगे. 

रूस-यूक्रेन युद्ध से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- Russia-Ukraine War: ‘भारत को शांति वार्ता के लिए अहम मानता है यूक्रेन’, जानें जेलेंस्की को क्यों है हमसे इतनी उम्मीद

russia ukraine war
Advertisment