/newsnation/media/media_files/utDlAex3aJclkkj94nS9.jpg)
File Photo (Freepik)
Flight News: कतर एयरवेज में दम घुटने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. मौत की वजह सुनकर आपको विश्वास नहीं होगा. मौत का कारण मांसाहारी भोजन है. मृतक पेशे से रिटायर्ड हृदय रोग विशेषज्ञ हैं. वे लंबे वक्त से अमेरिका के कैलिफोर्निया में प्रेक्टिस करते थे.
विमान से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- Air India Plane Crash: क्यों अमेरिका जा रहा है अहमदाबाद विमान हादसे का ब्लैक बॉक्स? सामने आई ये वजह
अब जानें क्या है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार, डॉ. अशोका जयवीरा नाम के एक शख्स कतर एयरवेज की फ्लाइट से लॉस एंजिल्स से कोलंबो जा रहे थे. इस दौरान, उन्होंने शाकाहारी भोजन का ऑर्डर किया था लेकिन उन्हें मांसाहारी भोजन दे दिया गया. उन्होंने जब इस पर आपत्ति जताई तो एयर होस्टेस ने कहा कि आप मांस हटाकर ग्रेवी-ग्रेवी खा लीजिए. उन्होंने ऐसा ही किया और मांस साइड करके ग्रेवी खाने की कोशिश की, जिस वजह से उनका दम घुटने लगा और वे बेहोश हो गए.
विमान से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- Ahmedabad Air India Plane Crash: हादसे से ठीक पहले विमान के साथ क्या-क्या हुआ, चश्मदीद ने बताया पूरा सच
एस्पिरेशन निमोनिया के वजह से हुई मौत
बेहोश होने की वजह से फ्लाइट क्रू ने उनकी मदद किया. मेडएयर के दूरस्थ चिकित्सा सलाहकारों से संपर्क किया गया लेकिन उनकी हालात बिगड़ते ही चली गई. हालत बिगड़ने की वजह से फ्लाइट को स्कॉटलैंड के एडिनबर्ग में उतारा गया. यहां उन्हें अस्पताल ले जाया गया. यहां उनकी मौत हो गई. मौत की वजह एस्पिरेशन निमोनिया बताया गया. ये बीमारी भोजन और तरल पदार्थ के फेफड़ों में जाने की वजह से होती है.
विमान से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- Rajasthan Plane Crash: राजस्थान में वायुसेना का जगुआर लड़ाकू विमान क्रैश, हादसे में दोनों पायलट्स की मौत
बेटे ने एयरवेज के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा
बता दें, घटना 30 जून 2023 की है और उनकी मौत तीन अगस्त 2023 को हुई थी. अब मृतक के बेटे सूर्या जयवारी ने कतर एयरवेज के खिलाफ केस किया है. सूर्या ने एयरवेज पर भोजन सेवा और इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है. सूर्या ने केस में 128,821 डॉलर के कंपनशेषन की मांग की है.
विमान से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- Flight Fire Breakout: एयर एशिया की फ्लाइट में लगी आग, 171 यात्री सवार; कुआलालंपुर में हुई इमरजेंसी लैंडिंग