/newsnation/media/media_files/2025/09/14/sushila-karki-2025-09-14-19-38-12.jpg)
Sushila Karki
Nepal Elections: नेपाल की प्रधानमंत्री सुशीला कार्की ने रविवार शाम को आम चुनाव की तैयारियों के लिए संयुक्त बैठक की. बैठक में सातों राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल हुए. रविवार शाम पांच बजे बैठक शुरू हुई. प्रधानमंत्री के प्रेस कोऑर्डिनेटर राम बहादुर रावल ने कहा कि संघीय और प्रांतीय सरकारों के बीच संवाद और कॉर्डिनेशन को मजबूत करने के लिए ये बैठक बुलाई गई थी.
जानें बैठक में क्या हुआ
पीएमओ के अनुसार, बैठक करीब एक घंटे तक चली. बैठक में चुनावों के लिए सरकार की तैयारियों, कानून व्यवस्था में सुधार और चुनाव पूर्व कार्यों पर चर्चा हुई. बैठक में पीएम कार्की ने सभी राजनीतिक दलों से निष्पक्ष और स्वतंत्र चुनाव करवाने के लिए सहयोग मांगा है. उन्होंने विभिन्न दलों से अनुरोध किया है कि वे सरकार के साथ मिलकर चुनाव के अनुकूल माहौल बनाएं.
इसी साल कार्यवाहक प्रधानमंत्री बनीं सुशीला
बता दें, सुशीला कार्की इसी साल 12 सितंबर को नेपाल की पहली महिला प्रधानमंत्री बनी थीं. जेन-जी प्रदर्शन के बाद प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने पद से इस्तीफा दे दिया था, जिसके बाद सुशीला इस पद पर आसीन हुईं.
नेपाल की ये खबर भी पढ़ें- नेपाल में न्यूजनेशन और भारतीय मीडिया की रिपोर्टिंग पर फैलाया गया फेक नैरेटिव, अब जानें क्या है पूरा सच
राजनीतिक दलों के नेताओं से मुलाकात कर रही हैं सुशीला कार्की
प्रधानमंत्री सुशीला कार्की आम सहमति बनाने के लिए मार्च में होने वाले आम चुनावों और राजनीतिक दलों के नेताओं के साथ-साथ जेनजी समूहों के साथ बैठक कर रही हैं. इसी के चलते शनिवार को उन्होंने नेपाली कांग्रेस के महासचिव विश्व प्रकाश शर्मा और गगन थापा से मुलाकात की. नेपाली कांग्रेस के नेताओं ने पीएम कार्की कोे आश्वस्त किया है कि उनकी पार्टी चुनाव में उनके साथ है.
नेपाल की ये खबर भी पढ़ें- Nepal Protest: नेपाल सरकार ने सोशल मीडिया पर लगे को हटाया, 20 छात्रों की मौत बाद किया फैसला
नेपाली गृहमंत्री ने किया ये आव्हान
नेपाल के गृहमंत्री ओम प्रकाश आर्यल ने 25 अक्टूबर संबंधित पक्षों से कहा कि पांच मार्च के आम चुनावों से पहले सड़क प विरोध प्रदर्शन करने के बजाए वे कार्यवाहक सुशीला सरकार के साथ बात करें और सफल चुनाव के लिए सरकार की मदद करें.
नेपाल की ये खबर भी पढ़ें- Nepal Crisis: नेपाल में बढ़ा और तनाव, नवलपरासी जेल से 500 कैदी भागे, हाई अलर्ट पर सेना-पुलिस
नेपाल की ये खबर भी पढ़ें- Nepal Protest: नेपाल के संसद में घुसे प्रदर्शनकारी, काठमांडू में Gen-Z का भारी प्रदर्शन, 80 घायल और एक की मौत
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us