/newsnation/media/media_files/2025/03/28/3edNPsyUhssxjq8uOmpl.jpg)
nepal Photograph: (social media)
नेपाल का संसद भवन, राष्ट्रपति आवास, सुप्रीम कोर्ट, चुनाव आयोग आग में धधक रहे हैं. नेपाल के प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति, कैबिनेट मंत्रियों ने इस्तीफा दे दिया है. नेपाल की स्थिति पूरी तरह से बिगड़ गई है. इस बीच, नेपाल के नवलपरासी के जिला जेल से 500 से अधिक कैदी फरार हो गए हैं. जेल के अंदर उन्होंने आग लगा दी. उन्होंने रिहाई की मांग करते हुए नारेबाजी की. सख्ती के बावजूद अधिकांश कैदी भागने में सफल रहे. स्थिति को संभालने के लिए अब जेल के अंदर, सेना, पुलिस और सशस्त्र पुलिस बल को तैनात किया गया है.
नेपाल की ये खबर भी पढ़ें- Nepal Crisis: नेपाल की सीमाओं से सटे भारतीय राज्यों में अलर्ट, असामाजिक तत्वों द्वारा फसाद फैलाने का डर
नेपाल ने एक दिन पहले भाग 1432 कैदी
एक दिन पहले, नेपाल की अलग-अलग जेलों से 1432 कैदी फरार हो गए थे. नेपाल के महोतारी के जलेश्वर की दीवार तोड़कर 572 कैदी भाग गए थे. इसके अलावा, तुलसीपुर जेल से 124 कैदी जेल तोड़कर फरार हो गए थे. वहीं, कलौली जेल के सभी 650 कैदी भी भाग गए थे.
नेपाल की ये खबर भी पढ़ें- Nepal Protest: वीपीएन-डिसकॉर्ड से छात्रों को इकट्ठा किया, युवाओं के गुस्से को दिया मंच, जानें विद्रोह के कर्ता-धर्ता की कहानी
सुप्रीम कोर्ट में आग से खाक हुईं 25 हजार फाइलें
नेपाल के चितवन जिले में प्रदर्शनकारियों ने जमकर बवाल काटा. उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में आग लगा दी है. सरकारी वकीलों के दफ्तरों को भी आग के हवाले कर दिया है, जिससे कई सारे डॉक्युमेंट्स जल गए. सुप्रीम कोर्ट में आग लगाने की वजह से सुप्रीम कोर्ट परिसर में खड़े वाहनों में आग लग गई. आईटी ऑफिस भी जल गया है. नेपाल के चीफ जस्टिस और मुख्य रजिस्ट्रार के ऑफिस को जला दिया गया है. 25000 मामलों की फाइलें राख कर दी गईं हैं. नेपाली सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट ठप हो गई है. जजों द्वारा तैयार किए गए फैसलों के रिकॉर्ड और कंप्यूटर सब खत्म हो गए हैं. आगजनी के कारण 25 हजार से अधिक दस्तावेज जल गए हैं.
नेपाल की ये खबर भी पढ़ें- Nepal Protest: नेपाल के संसद में घुसे प्रदर्शनकारी, काठमांडू में Gen-Z का भारी प्रदर्शन, 80 घायल और एक की मौत
नेपाल की ये खबर भी पढ़ें- Nepal Protest: नेपाल सरकार ने सोशल मीडिया पर लगे को हटाया, 20 छात्रों की मौत बाद किया फैसला