Nepal Protest: वीपीएन-डिसकॉर्ड से छात्रों को इकट्ठा किया, युवाओं के गुस्से को दिया मंच, जानें विद्रोह के कर्ता-धर्ता की कहानी

Nepal Protest: नेपाल सरकार के खिलाफ बड़ा प्रदर्शन हो रहा है. हजारों युवा सड़कों पर हैं. लेकिन किसके कहने पर…प्रदर्शन को लीड कर रहे हैं सुदन गुरुंग. आइये इनके बारे में जानते हैं.

Nepal Protest: नेपाल सरकार के खिलाफ बड़ा प्रदर्शन हो रहा है. हजारों युवा सड़कों पर हैं. लेकिन किसके कहने पर…प्रदर्शन को लीड कर रहे हैं सुदन गुरुंग. आइये इनके बारे में जानते हैं.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Sudan Gurung

Sudan Gurung (NN)

Nepal Protest: नेपाल में छात्रों ने बड़ा प्रदर्शन शुरू कर दिया है. प्रदर्शन में अब तक 20 छात्रों की मौत हुई है. प्रदर्शनकारियों के वजह से नेपाल सरकार के तीन मंत्री अब तक इस्तीफा दे चुके हैं. नेपाली पीएम को देश में दोबारा सोशल मीडिया बहाल करना पड़ा. नेपाल की सड़कों पर दो दिन से हजारों छात्र डटे हुए हैं. लेकिन क्या आप इस प्रदर्शन और इतने छात्रों को सड़क पर लाने का काम एक एनजीओ ने किया है. इसका नाम है- हामी नेपाल. 

युवाओं के गुस्से को मंच दिया

Advertisment

हामी नेपाल नाम के संगठन के कर्ताधर्ता हैं- सुदन गुरुंग. सुदन खुद 36 साल के हैं लेकिन जेनजी समुदाय के बीत उन्होंने अच्छी पकड़ बना ली है. सुदन गुरुंग ने युवाओं के गुस्से को पहचाना और इसे एक मंच दिया. सुदन गुरुंग अपने आप को एक गैर लाभकारी संगठन बताते हैं. संगठन की अनौपचारिक शुरुआत 2015 में हुई थी, जिसका पंजीकरण 2020 में हुआ था.

ये खबर भी पढ़ें- Nepal Protest: नेपाल सरकार ने सोशल मीडिया पर लगे को हटाया, 20 छात्रों की मौत बाद किया फैसला

इंटरनेशनल फंडिंग लेता है एनजीओ

एनजीओ के सोशल मीडिया पर गुरुंग को एक एक्टिविस्ट बताया गया है. संगठन इंटरनेशनल फंडिंग लेती है और भूकंप, बाढ़ और भूस्खलन से प्रभावित लोगों की मदद करती है. 8 सितंबर के सुदन गुरुंग ने आंदोलन के लिए जेन-जी का आह्वान किया था. 

ये खबर भी पढ़ें- फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप, जैसे ऐप्स पर चली तलवार, आखिर कैसे बचा गया TIK TOK?

इंस्टाग्राम पर किया आह्वान

उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर लिखा- भाइयों-बहनों सितंबर 8 सिर्फ आम दिन नहीं है. ये वो दिन है, जब नेपाल के युवा उठेंगे और कहेंगे- अब बहुत हो गया. सुदन ने आगे कहा कि ये हमारा समय है, ये हमारी लड़ाई है, ये हमसे, हम युवाओं से शुरू होता है. हम अपनी आवाज उठाएंगे, मुट्ठियां भीचेंगे, एकता की ताकत दिखाएंगे, अपनी शक्ति दिखाएंगे, जो न झुकने का दंभ भरते हैं. सुदन ने पहले इंस्टाग्राम और बाद में डिस्कॉर्ड और वीपीएन जैसे सोशल मीडिया प्लेटफोर्म का इस्तेमाल किया और हजारों युवा प्रदर्शनकारियों को एकजुट किया.

ये खबर भी पढ़ें- Nepal Protest: नेपाल के संसद में घुसे प्रदर्शनकारी, काठमांडू में Gen-Z का भारी प्रदर्शन, 80 घायल और एक की मौत

nepal nepal protest
Advertisment