Nepal Protest: नेपाल के संसद में घुसे प्रदर्शनकारी, काठमांडू में Gen-Z का भारी प्रदर्शन, 80 घायल और एक की मौत

Nepal Protest: नेपाली सासंद में Gen-Z य़ुवा घुस गए हैं, जिस वजह से पुलिस ने आंसू गैस दागे हैं. काठमांडू की सड़कों पर भीषण प्रदर्शन हो रहा है.

Nepal Protest: नेपाली सासंद में Gen-Z य़ुवा घुस गए हैं, जिस वजह से पुलिस ने आंसू गैस दागे हैं. काठमांडू की सड़कों पर भीषण प्रदर्शन हो रहा है.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
एडिट
New Update
Nepal Gen-Z Protest against Oly govt for Social Media Ban

नेपाल के हजारों Gen-Z लड़का-लड़की नेपाली संसद में घुस गए. हजारों की संख्या में युवा नेपाल की राजधानी काठमांडू की सड़कों पर जबरदस्त विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. काठमांडू में भारी प्रदर्शन देखने की वजह से कर्फ्यू लगा दिया गया है. प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली की सरकार के खिलाफ काठमांडू के विभिन्न शहरों में Gen-Z रिवोल्यूशन शुरू हुआ है. चूंकि युवा संसद भवन में घुस गए, जिस वजह से पुलिस को आंसू गैस के गोले दागने पड़े.

80 छात्र घायल, 1 मौत

Advertisment

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, 80 प्रदर्शनकारियों को गोली लगी है, जिनमें से एक की मौत हो गई है. मामले में पुलिस का कहना है कि हमने रबर की गोलियां चलाईं हैं. बता दें, Gen-Z स्कूल यूनिफॉर्म में प्रदर्शन में शामिल हुए, जिससे दिखे कि ये नौजवानों का आंदोलन है. 28 साल के ऊपर के लोगों को प्रदर्शन में शामिल नहीं होने दिया गया है. प्रदर्शनकारियों की मांग है कि सोशल मीडिया शुरू किया जाए, भ्रष्टाचार बंद किया जाए और इंटरनेट एक्सेस फिर से बहाल किया जाए. 

 नेपाली सरकार ने 26 सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर लगाया बैन

बता दें, नेपाली की ओली सरकार ने चार सितंबर को फेसबुक, इंस्टाग्राम, यूट्यूब, व्हाट्सएप, एक्स और रेडिट जैसे 26 सोशल मीडिया प्लेटफोर्म्स पर बैन लगा दिया था. इसी के खिलाफ नाराज युवाओं ने आठ सितंबर से Gen-Z रिवोल्यूशन नाम से प्रदर्शन शुरू किया.

Nepal Gen-Z Protest against Oly govt for Social Media Ban

आखिर नेपाल सरकार ने क्यों बैन किए सोशल माीडिया प्लेटफॉर्म्स?  

नेपाल सरकार का कहना है कि सोशल मीडिया पर लगाया हुआ बैन सिर्फ तभी हटेगा, जब ये कंपनियां नेपाल में अपना दफ्तर खोल लेंगी. सरकार के सामने पंजीकरण करवाएं और गड़बड़ी रोकने के लिए सिस्टम बनाएं. नेपाल में अब तक टिकटॉक, निम्बज, विटक और पोपो लाइव ने ही नेपाल में रजिस्ट्रेशन करवाया है.

Nepal Gen-Z Protest against Oly govt for Social Media Ban

Nepal Gen-Z Protest against Oly govt for Social Media Ban

बैन से लोगों को क्या परेशानी हो रही है?

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, फेसबुक और इंस्टाग्राम से जो लोग सामान बेचते थे, उन्हें बिजनेस रुक गया है. बच्चे अब ऑनलाइन पढ़ाई नहीं कर पा रहे हैं. लोग विदेशों में रहने वाले परिजनों-दोस्तों से बात नहीं कर पा रहे हैं. लोगों ने तो नेपाल में VPN तक इस्तेमाल करने की कोशिश की.

nepal
Advertisment