/newsnation/media/media_files/2025/09/14/newsnation-nepal-reporting-fake-narrative-in-india-know-reality-2025-09-14-12-54-45.jpg)
Madhurendra kumar (NN Journalist)
नेपाल में न्यूजनेशन की रिपोर्टिंग को लेकर भारत में फेक नैरेटिव फैलाया जा रहा है. हम आपको इस फेक नैरेटिव की पूरी सच्चाई बताते हैं.
पहले जानें क्या है पूरा मामला
कर्फ्यू के माहौल और हाई सिक्योरिटी जोन में नेपाल आर्मी ने न्यूजनेशन को ग्राउंड रिपोर्टिंग की एक्सेस दी. जबकि नेपाली पत्रकारों को ग्राउंड रिपोर्ट और कर्फ्यू जोन में जाने से रोका रखा गया. ये बात नेपाली पत्रकारों को नहीं पच रही थी. इस वीडियो में नेपाली पत्रकार सवाल कर रहे हैं कि जिस सिक्योरिटी जोन में नेपाली पत्रकारों को नहीं जाने दिया जा रहा है, उसमें भारतीय पत्रकार कैसे रिपोर्टिंग कर रहे हैं. न्यूनेशन पत्रकार मधुरेंद्र कुमार और कैमरा सहयोगी राकेश सिंह रावत के वीडियो को भारत में नेगेटिव तरीके से वायरल करने का काम किया है, कर्नाटक कांग्रेस की प्रवक्ता और जनरल सेक्रेटरी लावाण्या बलाल ने….
न्यूज नेशन और भारतीय मीडिया को लेकर बनाए जा रहे फेक नैरेटिव का सच देखिए….#Nepal#NewsNation#NepaliMedia | @Madhurendra13pic.twitter.com/8h1YAY37AM
— News Nation (@NewsNationTV) September 14, 2025
बलाल को मधुरेंद्र ने दिया जवाब
लावण्या ने कंटेट को समझे बिना लिख दिया कि मीडिया को खुद से सवाल करने की जरूरत है कि दुनिया में उनके प्रति इतनी घृणा क्यों हैं. इस वीडियो पर कर्नाटक कांग्रेस की नेता ने फेक नैरेटिव फैलाने की कोशिश की तो मधुरेंद्र कुमार ने माकूल जवाब दिया. उन्होंने एक्स पर लिखा कि ये आपका भारत और भारतीय पत्रकारों के खिलाफ घृणा है. जो आपको वीडियो के संवाद सुनने और तथ्यों को समझने से रोक रहा है.
एडिटर-इन-चीफ ने दी नसीहत
एक्स पर न्यूजनेशन के एडिटर-इन-चीफ मनोज गैरोला ने भी कांग्रेस प्रवक्ता को वीडियो क्लिप सुनने की नसीहत दे दी. उन्होंने लिखा कि क्लिप को ध्यान से सुनिए, नेपाली पत्रकार मधुरेंद्र कुमार से पूछ रहे हैं कि जब नेपाली पत्रकारों को अनुमति नहीं दी गई तो भारतीय पत्रकार होकर वे अंदर कैसे पहुंचे. पत्रकारिता में इस तरह जोखिम उठाकर एक्सेस पाना बड़ी उपलब्धि हैं. मधुरेंद्र ने इस स्थिति को परिपक्वता और गरीमा के साथ संभाला. वे उन चुनिंदा और बेहतरीन युद्ध संवाददाताओं में से एक हैं, जिन्होंने यूक्रेन, रूस और इस्राइल जैसे बड़े युद्ध क्षेत्रों से रिपोर्टिंग की है. एडिटर इन चीफ ने आगे कहा कि हमें गर्व है कि वे हमारी टीम का हिस्सा हैं. मैंने उम्मीद की थी कि कांग्रेस के प्रवक्ता भी उतनी ही परिपक्वता दिखाते न कि कीचड़ उछालने का काम करते.
1/3 Please listen to the clip again. A Nepalese journalist is asking @Madhurendra13 how come he, being an Indian journalist, gained entry when Nepalese reporters were not even permitted. In journalism, gaining such access by taking a lot of risk is a big achievement. https://t.co/OfrOZK6wyo
— manoj gairola (@manoj_gairola) September 13, 2025
सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस
फेक नैरेटिव पर सोशल मीडिया में बहस छिड़ गई है. एक्स पर यूजर्स ने लावाण्या के फेक नैरेटिव का माकूल जवाब दिया है और न्यूजनेशन जर्नलिस्ट की पत्रकारिता को सराहा है.