/newsnation/media/media_files/2024/12/22/av5P4B3WfBIWGpROwfKz.jpg)
कुवैत से दिल्ली के लिए रवाना पीएम Photograph: (X/@PTI_News)
PM Modi Kuwait Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी रविवार को अपने दो दिवसीय कुवैत दौरे से दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं. पीएम मोदी का ये दौरा कई मायनों में अहम रहा. दोनों देशों के बीच आर्थिक, सांस्कृति और कूटनीतिक संबंधों को मजबूत बनाने पर विस्तार से चर्चा हुई. कुवैत ने पीएम मोदी को अपने सर्वोच्च सम्मान द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर से सम्मानित किया. इस तरह पीएम मोदी को मिलने वाले अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार की सूची में एक और सम्मान शामिल हो गया. आइए जानते हैं प्रधानमंत्री का ये दौरा देश के लिए कितना अहम रहा.
जरूर पढ़ें: PM Modi in Kuwait: पीएम मोदी को कुवैत का सर्वोच्च सम्मान, ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर से नवाजे गए प्रधानमंत्री
VIDEO | PM Modi (@narendramodi) leaves for India after concluding his two-day visit to Kuwait.
— Press Trust of India (@PTI_News) December 22, 2024
(Source: Third Party)
(Full video available on PTI Videos - https://t.co/n147TvqRQz) pic.twitter.com/O1iFxw0vg0
भारत-कुवैत में किन मुद्दों पर हुई बात
पीएम मोदी ने अपने कुवैत दौरे को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया, 'कुवैत के क्राउन प्रिंस शेख सबा अल-खालिद अल-हमद अल-मुबारक अल-सबाह (Sabah Al-Khaled Al-Hamad Al-Mubarak Al-Sabah) के साथ बहुत अच्छी बैठक हुई.'
Had a very good meeting with His Highness Sheikh Sabah Al-Khaled Al-Hamad Al-Mubarak Al-Sabah, the Crown Prince of Kuwait. The discussions covered ways to deepen economic and cultural linkages between our nations.
— Narendra Modi (@narendramodi) December 22, 2024
We are extremely optimistic about the India-Kuwait Strategic… pic.twitter.com/tKuZnmBmO1
पीएम मोदी ने आगे बताया, 'चर्चा में हमारे देशों के बीच आर्थिक और सांस्कृतिक संबंधों को गहरा करने के तरीकों पर चर्चा की गई. हम आने वाले समय में भारत-कुवैत रणनीतिक साझेदारी की सफलता की नई ऊंचाइयों को छूने के बारे में बेहद आशावादी हैं.'
जरूर पढ़ें: Mohan Bhagwat: धर्म की अधूरी समझ कितनी हो सकती है घातक? RSS प्रमुख मोहन भागवत ने बताया, सुनने लायक है बयान!
GCC में सहयोग बढ़ाने पर केंद्रित थी बातचीत
वहीं, विदेश मंत्रालय के सचिव (सीपीवी एवं ओआईए) अरुण कुमार चटर्जी ने पीएम मोदी के कुवैत दौरे को लेकर मीडिया को जरूरी जानकारी दी. सचिव चटर्जी ने कहा कि, 'चर्चा भारत और खाड़ी सहयोग परिषद (जीसीसी) के बीच सहयोग पर केंद्रित थी, जिसकी अध्यक्षता वर्तमान में कुवैत कर रहा है.'
Watch: MEA Secretary (CPV & OIA) Arun Kumar Chatterjee says, "The discussion focused on cooperation between India and the Gulf Cooperation Council (GCC), with Kuwait currently holding the chairmanship. A recent strategic dialogue between India and the GCC, led by the Minister of… pic.twitter.com/fg3EDG9AXF
— IANS (@ians_india) December 22, 2024
उन्होने आगे बताया, 'विदेश मंत्री के नेतृत्व में भारत और जीसीसी के बीच हाल ही में सितंबर में रणनीतिक वार्ता हुई थी. अब, जब कुवैत जीसीसी की अध्यक्षता संभाल रहा है, प्रधानमंत्री ने कुवैती नेतृत्व को बधाई दी.'