New Update
/newsnation/media/media_files/2024/12/22/pC5tKDgpYokNBBk6zzHm.jpg)
पीएम मोदी को मिला कुवैत का सर्वोच्च सम्मान Photograph: (X/@sidhant)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
पीएम मोदी को मिला कुवैत का सर्वोच्च सम्मान Photograph: (X/@sidhant)
PM Modi in Kuwait: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आज यानी रविवार को कुवैत ने अपना सर्वोच्च सम्मान दिया. कुवैत ने पीएम मोदी को अपने सर्वोच्च सम्मान 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से नवाजा है. यह किसी देश की ओर से प्रधानमंत्री मोदी को दिया गया 20वां अंतरराष्ट्रीय सम्मान है. ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर कुवैत का एक नाइटहुड ऑर्डर है. बता दें कि पीएम मोदी 21 दिसंबर को दो दिवसीय दौरे पर कुवैत पहुंचे थे.
जरूर पढ़ें: युद्ध के समय India ने की थी बड़ी मदद, आज तक एहसान मानता है Kuwait! जानिए- दोनों देशों के बीच कैसे रिश्ते?
पीएम मोदी को मिले इस सम्मान का कुवैत में काफी महत्व है. यह ऑर्डर मित्रता के प्रतीक के रूप में राष्ट्राध्यक्षों, विदेशी संप्रभुओं और विदेशी शाही परिवारों के सदस्यों को प्रदान किया जाता है. प्रधानमंत्री मोदी से पहले बिल क्लिंटन, प्रिंस चार्ल्स और जॉर्ज बुश जैसे विदेशी नेताओं को यह सम्मान दिया जा चुका है. बता दें कि पीएम मोदी की ये कुवैत यात्रा कई मायनों में अहम है. 43 साल बाद कोई भारतीय प्रधानमंत्री कुवैत पहुंचा है. पीएम मोदी से पहले 1981 में तत्कालानी प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी कुवैत यात्रा पर गई थीं.
जरूर पढ़ें: Year ender 2024: दुनिया में गूंजा ‘मोदी-मोदी’, जानिए- कुवैत से इटली तक PM मोदी के साल 2024 के 5 बड़े दौरे
#WATCH | Kuwait bestows its highest honour The Order of Mubarak Al Kabeer to PM @narendramodi
— DD News (@DDNewslive) December 22, 2024
This is the 20th international honour given to PM Modi by a country.
The Order of Mubarak Al Kabeer is a knighthood order of Kuwait.
The Order is awarded to Heads of State and… pic.twitter.com/EatixFedGN
इस पहले पीएम मोदी ने कुवैत में एक श्रमिक शिविर का दौरा किया. पीएम मोदी मीना अब्दुल्ला क्षेत्र में गल्फ स्पिक लेबर कैंप पहुंचे, जिसमें लगभग 1,500 भारतीय नागरिक काम करते हैं. साथ ही पीएम मोदी ने भारतीय मूल के लोगों से भी मुलाकात की. बता दें कि कुवैत के अमीर शेख मिशाल अल-अहमद अल जाबेर अल सबाह (Mishal Al-Ahmad Al-Jaber Al-Sabah) के निमंत्रण पर दो दिन के दौरे पर कुवैत पहुंचे हैं.