UK Crime: भारतीय मूल की महिला के साथ ब्रिटेन में रेप, आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की जांच जारी

भारतीय मूल की एक महिला के साथ ब्रिटेन में रेप हो गया. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने लोगों से अपील की है. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच जारी है. आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

भारतीय मूल की एक महिला के साथ ब्रिटेन में रेप हो गया. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने लोगों से अपील की है. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच जारी है. आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Police File Photo 1

File Photo (Freepik)

ब्रिटेन में भारतीय मूल की एक महिला के साथ रेप हो गया है. महिला की उम्र 20 वर्ष है. पुलिस ने अब लोगों से खास अपील की है. पुलिस ने लोगों से कहा है कि अगर उनको कहीं भी आरोपी दिखाई देता है तो वे तुरंत पुलिस को सूचना दें. पुलिस का कहना है कि शनिवार शाम को महिला के फंसे होने की जानकारी मिली थी. इसके बाद पुलिस ने आरोपी की सीसीटीवी फुटेज जारी की. पुलिस ने इसे नस्लीय हमला माना है. 

Advertisment

आरोपी के खिलाफ सबूत जुटा रही है टीम

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, केस की जांच कर रहे डीएस रोनन टायरर ने बताया कि युवती पर भयावह हमला हुआ है. आरोपी को पकड़ने की हम पूरी कोशिश कर रहे हैं. हमारी टीम आरोपी के खिलाफ और केस से जुड़े सबूत जुटा रही है. आरोपी की पहचान की जा रही है, जिससे जल्द से जल्द उसे हिरासत में लिया जा सके. 

ब्रिटेन की ये खबर भी पढ़ें- Britain: ब्रिटेन में महात्मा गांधी की मूर्ति के साथ तोड़फोड़, भारत ने जताई आपत्ति, कड़ी कार्रवाई की मांग

पुलिस की लोगों से खास अपील

लोगों से पुलिस ने एक खास अपील की है. पुलिस ने कहा कि अगर किसी ने भी संदिग्ध व्यक्ति को देखा हो या फिर उसके पास कोई सीसीटीवी फुटेज है तो वह तुरंत पुलिस के साथ जानकारी साझा करे. पुलिस ने संभावना जताई है कि आरोपी की उम्र 30 वर्ष है. वह व्हाइट है. छोटे बाल हैं और घटना के वक्त उसने काले कपड़े पहने थे. 

ब्रिटेन की ये खबर भी पढ़ें- UK: ब्रिटेन की मस्जिद में लगी आग, CCTV में कैद हुए नकाबपोश; कुछ दिन पहले यहूदी धर्मस्थल के बाहर हुआ था अटैक

सिख महिला के साथ हाल में हुआ था रेप

बता दें, हाल ही में ब्रिटेन के ओल्डबरी क्षेत्र में एक ब्रिटिश सिख महिला के साथ भी रेप हुआ था. उसे भी पुलिस ने नस्लीय हमला माना था. डीएस टायरर का कहना है कि अभी उन्होंने दोनों मामलों को अपास में जोड़ा नहीं है. 

ब्रिटेन की ये खबर भी पढ़ें- Britain: फलस्तीन समर्थकों ने ब्रिटिश पुलिस पर थूका, लाठी-डंडों और ईंट-पत्थर से मारा; 425 गिरफ्तार

ब्रिटेन की ये खबर भी पढ़ें- Delhi: दिल्ली में ब्रिटिश महिला से रेप, इंस्टाग्राम पर हुई थी दोस्ती; आरोपी को रील बनाने का शौक

Crime news UK
Advertisment