UK: ब्रिटेन की मस्जिद में लगी आग, CCTV में कैद हुए नकाबपोश; कुछ दिन पहले यहूदी धर्मस्थल के बाहर हुआ था अटैक

एक ब्रिटिश मस्जिद में आग लग गई है. आगजनी के दौरान, मस्जिद में दो लोग थे, जो अब सुरक्षित है. पुलिस ने घटना को नफरती बताया है और जांच शुरू कर दी है.

एक ब्रिटिश मस्जिद में आग लग गई है. आगजनी के दौरान, मस्जिद में दो लोग थे, जो अब सुरक्षित है. पुलिस ने घटना को नफरती बताया है और जांच शुरू कर दी है.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Police File Photo 1

File Photo

ब्रिटेन की एक मस्जिद लग गई है. पुलिस इसे नफरती मानसिकता से किया गया अपराध मान रही है. घटना ब्रिटेन के शांत तटीय शहर पीसहैवन की है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, आग जब लगाई गई, उस वक्त मस्जिद के अंदर दो लोग थे. गनीमत रही कि सुरक्षित रूप से बाहर निकलने में वे लोग कामयाब रहे. बता दें, घटना वैसे तो शनिवार रात की है पर सामने अब आई है. 

Advertisment

मस्जिद के एंट्री गेट पर ही लगी भीषण आग

मीडिया रिपोेर्ट के अनुसार, मस्जिद के मेन गेट पर आग की भयंकर लपटें उठने लगीं, जिस वजह से सुबह 10 बजे से पहले ही आपातकालीन सेवाओं को घटनास्थल पर बुलाया गया. खास बात है कि आगजनी की घटना मैनचेस्टर के एक यहूदी उपासना स्थल सिनेगाग के बाहर हुए घातक हमले के कुछ दिन बाद हुई है. 

ब्रिटेन की ये खबर भी पढ़ें- Britain: फलस्तीन समर्थकों ने ब्रिटिश पुलिस पर थूका, लाठी-डंडों और ईंट-पत्थर से मारा; 425 गिरफ्तार

सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई पूरी घटना

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. सीसीटीवी रिकॉर्डिंग में दिखाई दे रहा है कि दो व्यक्ति, जिन्होंने नकाब पहना हुआ था, वे सबसे पहले मस्जिद आते हैं फिर मस्जिद का मेन गेट खोलने की कोशिश करते हैं. इसके बाद वे सीढ़ियों पर पेट्रोल छिड़कते हैं और उस पर आग लगा देते हैं. इस वजह से दोनों लोग मौकेे से फरार हो गए.  

ब्रिटेन की ये खबर भी पढ़ें-ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री ने कन्नड़ में अपनी पत्नी को पहली बार किया था प्रपोज, सुनाई अपनी पूरी लव स्टोरी

अब जानें मामले में पुलिस का क्या कहा है

मामले में पुलिस का कहना है कि घटना किस वजह से हुई और घटना में कौन लोग शामिल हैं, जैसे सवालों के जवाब अब तक नहीं मिल पाए हैं. हमारी टीम मामले की जांच कर रही है. सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं. जल्द ही घटना में शामिल लोगों को पकड़ा जाएगा और उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी. 

ब्रिटेन की ये खबर भी पढ़ें- UK: ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में ममता बनर्जी का विरोध, गो बैक के नारे लगे, बंगाल CM बोलीं- मैं आपके कपड़े धो दूंगी

ब्रिटेन की ये खबर भी पढ़ें- Khabar Unique: कुल इतने देशों पर राज कर चुका है ब्रिटेन, इन-इन देशों पर कर चुका है राज

mosque UK
Advertisment