/newsnation/media/media_files/2025/06/06/gkjg0VHZmlnQgiwlcCdo.png)
Rishi Sunak and Akshata Murthy
ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने अपनी लव स्टोरी का किस्सा शेयर किया है. उन्होंने आईपीएल में आरसीबी की जीत की खुशी में ये किस्सा साझा किया. उन्होंने कहा कि उन्हें कन्नड़ भाषा नहीं आती थी, बावजूद इसके उन्होंने अपनी पत्नी को पहली बार कन्नड़ में ही प्रपोज किया था. पूर्व ब्रिटिश प्रधानमंत्री की पत्नी का नाम अक्षता मूर्ति हैं और वे टेक कंपनी इंफोसिस के मालिक नारायण मूर्ति की बेटी हैं.
एक इंटरव्यू में बात करते हुए सुनक ने बताया कि उनकी पत्नी कर्नाटक की रहने वाली हैं. इसलिए उनके कल्चर को सम्मान देने के उद्देश्य से मैंने कन्नड़ भाषा में ही उन्हें प्रपोज किया था.
2009 में बेंगलुरु में रचाई थी शादी
उन्होंने कहा कि मेरी शादी बेंगलुरू के एक परिवार में हुई थी. शादी में मेरे सास-ससुर ने मुझे आरसीबी की जर्सी दी थी. काफी समय पहले हमने साथ में आरसीबी के मैचेस भी देखे थे. हमने टीम के लिए चीयर्स भी किया था. बता दें, 2009 में सुनक की शादी हुई थीं. उनकी दो बेटियां भी हैं. उनका नाम कृष्णा और अनुष्का है.
ऋषि सुनक के फेवरेट प्लेयर कौन?
बता दें, ऋषि सुनक रजत पाटीदार वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के फैन हैं. 17 साल बाद आरसीबी ने आईपीएल की ट्रॉफी अपने नाम की है. देश भर के अन्य फैंस की तरह सुनक भी जीत का जश्न मना रहे हैं. आरसीबी में उन्होंने अपने फेवरेट प्लेयर का नाम बताया है. सुनक ने कहा कि मेरा फेवरेट प्लेयर विराट कोहली है. खास बात है कि उनके पास विराट कोहली के ऑटोग्राफ वाला बल्ला भी है. ये बल्ला उन्हें भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भेंट किया था, वे जब ब्रिटेन के प्रधानमंंत्री थे.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us