/newsnation/media/media_files/2025/09/07/palestine-supporters-spit-on-british-police-and-hits-with-sticks-and-bricks-300-arrest-2025-09-07-08-34-26.jpg)
PC: x@metpoliceuk
Britain: इन दिनों दुनिया भर में फलस्तीनियों का मुद्दा छाया हुआ है. दरअसल, पिछले 23 महीने से इस्राइल और हमास के खिलाफ गाजा में युद्ध हो रहा है. दोनों पक्षों के युद्ध में फलस्तीन और फलस्तीनियों का सबसे अधिक नुकसान हो रहा है. दुनिया भर में फलस्तीन समर्थक इस्राइल के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. इस बीच, ब्रिटेन में एक फलस्तीनी संगठन के पक्ष में प्रदर्शन करना लोगों को भारी पड़ गया. पुलिस ने बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया है.
पुलिस पर प्रदर्शनकारियों ने थूका
दरअसल, ब्रिटेन में फलस्तीन एक्शन नाम के संगठन के पक्ष में प्रदर्शन किया जा रहा था. पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे 425 प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इसकी जानकारी दी. एक्स पर पुलिस ने कहा कि प्रदर्शकारियों ने पुलिस अधिकारियों पर लाठी और डंडों से हमला किया. पुलिस पर ईंटें और पत्थर फेंके गए. पुलिस वालों पर उन लोगों ने थूका और उनके साथ गाली-गलौज की.
Around 300 arrests have now been made at the protest in support of proscribed terrorist organisation Palestine Action.
— Metropolitan Police (@metpoliceuk) September 6, 2025
The police operation is continuing, and we will provide further updates. pic.twitter.com/aP9sLDs89O
क्यों संगठन को आतंकी घोषित किया
बता दें, फलस्तीन एक्शन नाम का संगठन एक फलस्तीनी समर्थक समूह है, जिसे इसी साल जुलाई में आतंकी संगठन बताते हुए प्रतिबंधित कर दिया था. संगठन ने रॉयल एयरफोर्स बेस में घुसकर तोड़फोड़ की थी. सैन्य विमानों को नुकसान पहुंचाया था और ब्रिटिश डिफेंस फर्म को भी निशाना बनाया था.
More than 425 individuals have now been arrested at the protest in support of Palestine Action organised by Defend Our Juries. See our final update of the evening here:https://t.co/lz1YOMT6Hl
— Metropolitan Police (@metpoliceuk) September 6, 2025
संगठन ने लगाए ये आरोप
संगठन का आरोप है कि इस्राइल के युद्ध अपराधों के खिलाफ ब्रिटेन आंखें मूंद कर खड़ा है. पुलिस ने फलस्तीन एक्शन से जुड़े सैकड़ों लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. इनमें से ज्यादा लोग तो 60 साल के ऊपर है. बता दें, ब्रिटेन के नए कानून के अनुसार, प्रतिबंधित संगठन से जुड़ाव मिलता है तो दोषी को 14 साल तक की जेल हो सकती है.