दिल्ली के एक होटल में एक ब्रिटिश महिला का रेप हो गया है. रेप करने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस के अनुसार, आरोपी ब्रिटिश महिला का साथी है. उसके साथ छेड़छाड़ करने के आरोप में युवक को गिरफ्तार किया गया था. घटना दिल्ली के महिपालपुर की है.
पीड़िता ने क्या कहा
ब्रिटिश पीड़ित महिला ने दिल्ली पुलिस से रेप की शिकायत की. अपनी शिकायत में महिला ने बताया कि सोशल मीडिया के जरिए युवक से उनकी बातचीत शुरू हुई थी. दोनों में रोज बातचीत होती थी. इसलिए वह उससे मिलने के लिए भारत आई थी. इस दौरान, दो लोगों ने महिला के साथ गैंगरेप किया. आरोपियों में से एक की पहचान कैलाश के रूप में हुई है. जो पीड़िता से सोशल मीडिया पर बात करता था और उसका दोस्त बन गया था.
आरोपी को इंस्टाग्राम पर रील बनाने का है शौक
पुलिस ने पीड़ित की शिकायत के बाद दोनों संदिग्धों को गिरफ्तार कर लिया. ब्रिटिश हाईकमिशन को भी घटना के बारे में जानकारी दे दी गई है. दिल्ली के महिपालपुर के एक होटल में ब्रिटिश महिला के साथ दुष्कर्म करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. वहीं, दूसरे व्यक्ति को महिला के साथ छेड़छाड़ के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.
ये भी पढ़ें- Delhi Murder Case: बदले की आग में रचा मौत का खेल, शराब पिलाकर हुई युवक की हत्या, अरेस्ट हुए आरोपी
महिला ने आरोपी को मिलने बुलाया था
पुलिस का कहना है कि कैलाश पूर्वी दिल्ली के वसुंधरा मयूर विहार का रहने वाला है. उस इंस्टाग्राम पर रील बनाने का बहुत शौक था. कुछ महीने पहले ही उसने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लंदन की महिला से दोस्ती की थी. महिला भारत के दौरे पर आई. वह महाराष्ट्र और गोवा की यात्रा पर थी. महिला ने इस दौरान, कैलाश से संपर्क किया. महिला ने ही उसे मिलने के लिए बुलाया. लेकिन कैलाश ने उतनी दूर आ पाने में अमसर्थता व्यक्त की. इसलिए कैलाश ने महिला से कहा कि आप ही दिल्ली आ जाओ. महिला इसके लिए मान गई और महिला ने ही महिपालपुर में होटल का रूम बुक करवाया था.
ये भी पढ़ें- Karnataka: हंपी में इजराइली महिला सहित दो लोगों के साथ गैंगरेप, 100 रुपये देने से मना करने पर भड़क गए थे आरोपी