पाकिस्तान सरकार के खिलाफ सरकारी कर्मचारियों का विरोध प्रदर्शन, इन मांगों के पूरा न होने पर दी संसद घेरने की चेतावनी

पाकिस्तान के सरकारी कर्मचारी संघ ने विरोध प्रदर्शन किया. उन्होंने मांग की कि उनके भत्तों को 200 प्रतिशत तक बढ़ाया जाए. प्रदर्शन राजधानी इस्लामाबाद सहित हर प्रांत के मुख्यालय पर हुआ.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Pakistani Govt Employees Protest against government for salary Pensions and all

Pakistani Govt Employees Protest

पाकिस्तान में सरकारी कर्मचारी ने बुधवार को पाकिस्तान सचिवालय के बाहर वेतन के लिए प्रदर्शन किया. उन्होंने हाल में किए गए पेंशन सुधारों को भी वापस लेने की मांग की. विरोध प्रदर्शन में अलग-अलग सरकारी विभागों के 100 से अधिक यूनियन और एसोसिएशन शामिल हैं. पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद और देश भर के प्रांतीय मुख्यालयों में व्यापक रूप से प्रदर्शन हुआ.

Advertisment

सरकारी कर्मचारियों के वेतन में असामनता

पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सरकारी कर्मचारियों ने घर का किराया भत्ता, चिकित्सा भत्ता और परिवहन भत्ता में 200 प्रतिशत के वृद्धि की मांग की. 2020 के वेतन और पेंशन समिति ने भी ये सिफारिश की थी. सरकारी कर्मियों ने न्यायाधीशों, सांसदों और अन्य कर्मचारियों के बीच वेतन और लाभों में असमानताओं का हवाला दिया.  

विदेश की ये खबरें भी पढ़ें- लेबनान में हिजबुल्ला के वरिष्ठ लीडर की मौत, घर के पास हमलावरों ने छह राउंड फायरिंग की

प्रदर्शन के समन्वयक रहमान अली बाजवा ने विभिन्न सरकारी क्षेत्रों के लिए असमान वेतन वृद्धि पर निराशा जताई. उन्होंने कहा कि देश के कुछ सरकारी कर्मियों को अच्छी वेतन वृद्धि मिल रही है तो वहीं, सिविल सेवकों की अनदेखी हो रही है. बाजवा ने सराकरी स्वामित्व वाली संस्थाओं के निजीकरण की आलोचना की. उन्होंने संस्थाओं के बेहतर प्रबंधन और पुनर्गठन की मांग की.

विदेश की ये खबरें भी पढ़ें- Israel Terrorist Attack: शांति समझौते के बाद इस्राइल में हुआ आतंकी हमला, अमेरिकी ग्रीन कार्ड होल्डर था आतंकवादी 

इन सुविधाओं को लागू करने की मांग

पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, संघीय सरकार कॉलेज शिक्षक संघ की पूर्व अध्यक्ष रहीमा रहमान भी विरोध प्रदर्शन में शामिल हुईं. उन्होंने पेंशन सुविधाओं में हुए हाल के सुधारों को रद्द करने और छुट्टी लेने पर पैसे न कटने वाली सुविधा को बहाल करने की मांग की.

विदेश की ये खबरें भी पढ़ें- ‘PM मोदी दुनिया के असली बॉस’, फिजी के प्रधानमंत्री ने कहा- वे विश्व में शांति और हिंदुत्व के प्रतीक

प्रदर्शनकारियों ने दी चेतावनी

विरोध प्रदर्शन सरकारी कर्मचारियों ने ऑल गवर्नमेंट एम्प्लॉइज ग्रैंड अलायंस (AGEGA) के बैनर तले हुआ है. AGEGA ने चेतावनी दी है कि अगर 10 फरवरी तक उनकी मांगों पर अमल नहीं किया गया तो वे संसद भवन के बाहर अनिश्चितकाल तक धरना देंगे. वह भी तब तक जब तक उनकी समस्याओं का समाधान नहीं हो जाता है.

विदेश की ये खबरें भी पढ़ें- Donald Trump oath ceremony: ट्रंप ने समर्थकों से सड़कों पर जश्न न मनाने और घरों में रहने की अपील की, कहा-सीमा को मजबूत करेंगे

pakistan
      
Advertisment