Israel Terrorist Attack: शांति समझौते के बाद इस्राइल में हुआ आतंकी हमला, अमेरिकी ग्रीन कार्ड होल्डर था आतंकवादी

Israel Terrorist Attack: इस्राइल और हमास के बीच युद्ध थमने के बाद इस्राइल में आतंकी हमला हो गया. इस्राइल ने घटना पर दुख जताया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
American Green Card holder stabbed Four Person in Tel Aviv Israel Terrorist Attack

Israel Terrorist Attack

Israel Terrorist Attack: इस्राइल और हमास के बीच शांति समझौता हो गया है. इस्राइल ने गाजा और फलस्तीन में बमबारी रोक दी है. इस बीच इस्राइल के तेल अवीव में आतंकी हमला हो गया. 21 जनवरी की शाम को एक आतंकवादी ने चाकू घोंप कर चार लोगों को लहूलुहान कर दिया. हमलावर की पहचान हो गई है. उसके पास अमेरिका का ग्रीन कार्ड था. 

Advertisment

Israel Terrorist Attack: हमलावर की पहचान मोरक्कन मूल के नागिरक के रूप में 

पुलिस के अनुसार, आतंकी का नाम अब्देल अजीज कद्दी है. वह एक मोरक्को मूल का नागरिक है. उसके पास अमेरिका में स्थाई निवास के लिए ग्रीन कार्ड है. अब्देल ने पहले नाहलात बिन्यामिन स्ट्रीट पर तीन लोगों को चाकू मारा और इसके बाद ग्रुजेनबर्ग स्ट्रीट पर चौथे व्यक्ति को घायल किया. पुलिस ने मौके पर ही आरोपी को गोली मार दी. शुरुआती जांच में अधिकारी इसे आतंकी हमला मान रहे हैं.

Israel Terrorist Attack: इमिग्रेशन अधिकारियों को आशंका 

अब्देल 18 जनवरी को टूरिस्ट वीजा पर इस्राइल आया था. वह अमेरिकी ग्रीन कार्ड होल्डर था. वह अमेरिका में स्थायी निवास का हकदार था. संभावित खतरे के रूप में इमिग्रेशन अधिकारियों ने उसकी पहचान की थी. आंतरिक मंत्री मोशे अर्बेल ने बताया कि कद्दी को बेन गुरियन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर इमिग्रेशन अधिकारियों ने उसे रोका था. सुरक्षा अधिकारियों ने उससे पूछताछ भी की. बावजूद इसके उसे देश में प्रवेश करने की अनुमति दी गई. मंत्री ने दुख जताया और कहा कि हमले की बारीकी से जांच की जाएगी.

ये भी पढ़ें- US: विवेक रामास्वामी ने ट्रंप का खास DOGE मंत्रालय छोड़ा, क्या एलन मस्क हैं कारण? जानें सबकुछ

Israel Terrorist Attack: सुरक्षा खुफिया एजेंसियों ने शुरू की जांच

इस्राइल की आंतरिक खुफिया एजेंसी शिन बेट ने मामले की जांच शुरू कर दी है. शिनबेट जांच कर रही है कि हमलावर देश में कैसे घुसा. उसे अनुमति कैसे मिली सहित अन्य बिंदुओं पर जांच होगी. 

ये भी पढ़ें- Donald Trump oath ceremony: ट्रंप ने समर्थकों से सड़कों पर जश्न न मनाने और घरों में रहने की अपील की, कहा-सीमा को मजबूत करेंगे

 

Israel
      
Advertisment