Donald Trump oath ceremony: ट्रंप ने समर्थकों से सड़कों पर जश्न न मनाने और घरों में रहने की अपील की, कहा-सीमा को मजबूत करेंगे

ट्रंप कुछ ही घंटों में राष्ट्रपति पद की शपथ लेने वाले हैं. अपने शपथ ग्रहण से पहले उन्होंने साफ कर दिया है कि वह राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेते ही 100 अहम फाइलों पर साइन करेंगे. 

author-image
Mohit Saxena
New Update
Donald Trump Oath Ceremony

Donald Trump Oath Ceremony (social media)

डोनाल्ड ट्रंप कुछ घंटों बाद अमेरिका के राष्ट्रपति पद की शपथ लेने वाले हैं. अमेरिकी  समय के अनुसार, दोपहर 12 बजे डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे. इस दौरान कड़ाके की ठंड के कारण उन्होंने लोगों से घर में रहने की हिदायत दी है.  डोनाल्ड ट्रंप कैपिटल हिल के रोटुंडा हॉल के अंदर शपथ ग्रहण करेंगे. 40 साल पहले 1985 में पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति रोनाल्ड रीगन का भी यहीं पर शपथ ग्रहण हुआ था. यह सामरोह इंडोर में होगा. 

Advertisment

घरों में रहने की अपील की

वॉशिंगटन डीसी में सर्दी को ध्यान में रखते हुए ट्रंप ने अपने समर्थकों से सड़कों पर जश्न न मनाने और घरों में रहने की अपील की है. उन्होंने शपथ ग्रहण से पहले यह साफ कर दिया कि वह राष्ट्रपति के रूप में शपथ ग्रहण करते ही 100 अहम फाइलों पर साइन करने वाले हैं. उन्होंने पहले ही यह साफ कर दिया है कि वह सीमा को मजबूती देंगे. ऐसा उन्होंने पहले  कार्यकाल में किया था. 

ये भी पढ़ें: RG Kar Murder Case: संजय रॉय को आजीवन कारावास की सजा देने पर CM ममता ने जताया असंतोष, जानें क्या कहा

व्हाइट हाउस में चाय पीने पहुंचेंगे

डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण सामारोह के पहले औपचारिकताएं अब से कुछ देर में आरंभ हो जाएंगी. उनके दिन की शुरुआत वाशिंगटन डीसी के व्हाइट हाउस के करीब स्थित सेंट जॉन एपिस्कोपल चर्च में प्रार्थना सभा से शुरू होगी. इसके बाद नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पत्नी मेलानिया ट्रंप. निवर्तमान राष्ट्रपति जो बाइडेन और प्रथम महिला जिल बाइडेन के संग व्हाइट हाउस में चाय पीने पहुंचेंगे. यहां से दोनों दंपति ट्रंप के शपथ ग्रहण को लेकर एक काफिले में अमेरिकी कैपिटल बिल्डिंग को लेकर रवाना होंगे. यहां पर संगीत के कार्यक्रम होंगे. वहीं जेडी वांस को उप-राष्ट्रपति पद की शपथ दिलाई जाएगी. इसके बाद चीफ जस्टिस जॉन रॉबर्ट्स डोनाल्ड ट्रंप को शपथ दिलाने वाले हैं. 

Donald Trump Oath Ceremony Donald Trump donald trump america newsnation Newsnationlatestnews Oath Ceremony
      
Advertisment