RG Kar Murder Case: कोलकाता के आर जी कर मेडिकल कॉलेज में रेप और मर्डर के मामले में कोर्ट ने आरोपी संजय को रॉय को आजीवन कारावास की सजा दी है. इस दौरान पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने असंतोष व्यक्त किया है. उन्होंने सोमवार को दावा किया जांच का जिम्मा अगर कोलकाता पुलिस से छीना नहीं जाता है तो यह तय था कि दोषी को मौत की सजा मिलती.
मुर्शिदाबाद जिले में पत्रकारों से बातचीत के दौरान ममता बनर्जी ने मामले में सीबीआई की जांच पर सवाल उठाए हैं. ममता का दावा है कि उन्होंने मौत की सजा की मांग की थी. मगर कोर्ट ने मरते दम तक आजीवन कारावास की सजा सुनाई. यह केस हमसे जबरन छीना गया है.
ये भी पढ़ें: Kolkata Rape-Murder Case: इन सबूतों के आधार पर संजय रॉय को मिली मरते दम तक की सजा
CM का कहना है कि हमें ये पता नहीं कि जांच कैसे हुई है. राज्य पुलिस की ओर से जांचे गए ऐसे कई मामलों में मौत की सजा तय हुई थी. ऐसे में हम इस बात से संतुष्ट हैं नहीं हैं. सियालदह अदालत ने संजय रॉय को आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल में ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर के साथ बलात्कार के साथ हत्या के केस में दोषी ठहराते हुए मरते दम तक आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई.
जानें जज ने क्या कहा
जज का कहना है कि यह रेयरेस्ट ऑफ द रेयर में मामला नहीं है. अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश अनिरबन दास ने कहा कि ये रेयरेस्ट ऑफ रेयर केस नहीं है. इस मामले में वो अपराधी को उम्रकैद की सजा सुना रहे हैं. संजय रॉय पर सजा के साथ 50 हजार रुपए का जुर्माना लगाया. संजय रॉय को उम्रकैद की सजा देने के बाद अदालत ने राज्य सरकार को पीड़िता के परिजनों को 17 लाख मुआवजा देने का निर्देष दिया.