Kolkata Rape-Murder Case: इन सबूतों के आधार पर संजय रॉय को म‍िली मरते दम तक की सजा

8 और 9 अगस्त की रात करीब 4 बजकर 3 म‍िनट पर आरजी कर मेडिकल कॉलेज के सेमिनार हाल में आरोपी संजय राय अन्दर गया और 4 बजकर 32 म‍िनट पर बाहर न‍िकला. उसने केवल 29 मिनट में मेडिकल छात्रा के साथ रेप किया और उसकी हत्या कर दी. इस घटना से पूरा बंगाल दहल गया. 

author-image
Shyam Sundar Goyal
New Update
Kolkata Rape-Murder Case

Kolkata Rape-Murder Case: इन सबूतों के आधार पर संजय रॉय को म‍िली मरते दम तक की सजा Photograph: (social media)

Kolkata Rape-Murder Case:  पश्चिम बंगाल सियालदाह सीबीआई विशेष कोर्ट ने कोलकाता के RG Kar मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी डॉक्टर की रेप के बाद हत्या के मामले में आरोपी संजय राय को मरते दम तक उम्रकैद की सजा सुनाई है. हम आपको बता रहे हैं उन सबूतों के बारे में ज‍िससे संजय राय सीबीआई के शिकंजे में आया. वारदात के वो अहम सबूत जिससे संजय को सजा हुई.

Advertisment

दरअसल, 8 और 9 अगस्त की रात करीब 4 बजकर 3 म‍िनट पर आरजी कर मेडिकल कॉलेज के सेमिनार हाल में आरोपी संजय राय अन्दर गया और 4 बजकर 32 म‍िनट पर बाहर न‍िकला. उसने केवल 29 मिनट में मेडिकल छात्रा के साथ रेप किया और उसकी हत्या कर दी. इस घटना से पूरा बंगाल दहल गया. 

ये भी पढ़ें: Kolkata Rape Murder Case: कोलकाता रेप-मर्डर केस में दोषी को उम्रकैद की सजा, जीवनभर जेल में रहेगा संजय रॉय

संजय का डीएनए मौके पर मिले सबूतों से मैच

संजय के मोबाइल की लोकेशन और सीसीटीवी फुटेज से ये साबित हुआ.आरोपी का ब्लूटूथ घटनास्थल पर मिला जिसकी MAC ID उसके मोबाइल की ब्लूटूथ हिस्ट्री की MAC ID से मैच हो गई. ब्लूटूथ भी ऑटोमेटिक उसके मोबाइल से कनेक्ट हो गया. पीड़िता के शरीर पर आरोपी के मुंह का सलाइवा पाया गया. रॉय की जींस और जूतों पर पीड़िता का खून पाया गया. संजय का डीएनए मौके पर मिले सबूतों से मैच हुआ.

ये भी पढ़ें: Delhi Election 2025: आम आदमी पार्टी ने जारी की 40 स्टार प्रचारकों की सूची, चौंका रहा एक नया नाम

यौन रूप से नपुंसक नहीं था आरोपी संजय 

संजय के शरीर पर जो चोट के 5 निशान मिले वो 24 से 48 घंटे के पहले के थे. ये ब्लंट फोर्स इंजरी थी,जो बचाव की कोशिश के दौरान की थीं. फुटप्रिंट मैपिंग और मौका ए वारदात की 3D मैपिंग, फॉरेंस‍िक जांच से ये साफ हुआ कि उस रात वहां कोई दूसरा शख्स नहीं आया था. चिकित्सीय जांच में यह भी खारिज कर दिया गया कि संजय यौन रूप से नपुंसक है. 128 लोगों के बयान दर्ज किए गए जो केस को अंजाम तक पहुंचाने में काफी अहम रहे. 

ये भी पढ़ें: Kanker: भालू के हमले का सामने आया वीड‍ियो, रोंगटे खड़े कर देगी यह घटना

Kolkata Doctor Rape West Bengal Kolkata doctor rape murder case state news kolkata state News in Hindi State News Hindi
      
Advertisment