Video of bear attack: भालू वैसे तो शांत होते हैं लेकिन जब वह खतरनाक मूड में होते हैं तो फिर रोंगटे खड़े कर देने वाली घटना सामने आती है. ग्रामीणों पर भालू द्वारा किए गए हमले में शनिवार को दो ग्रामीणों की मौत हो गई थी. यह घटना छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले की है.
दरअसल, कांकेर के कोरर थानाक्षेत्र के डोंगरकट्टा गांव का मामला सामने आया है जहां अपने खेत में कुछ ग्रामीण काम कर रहे थे. तभी वहां भालू का अटैक हो जाता है. भालू ने हमला करके पिता और पुत्र को मार डाला तो वहीं दो अन्य लोग घायल हो गए. भालू ने शनिवार को ग्रामीणों पर हमला किया था.
ये भी पढ़ें: अमेरिकी राष्ट्रपति Donald Trump को दिया जा रहा अनोखा गिफ्ट, 19 दिन की कड़ी मेहनत से हुई तैयार पेंटिंग
हमले का वीडियो आया सामने
डोंगरकट्टा गांव में भालू ने पिता पुत्र को मौत के घाट उतार दिया तो सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम पर भी भालू ने हमला कर दिया. विभाग के डिप्टी रेंजर भालू के हमले में गंभीर रूप से घायल हो गए जिसका वीडियो सामने आया है. भालू के खतरे को देखते हुए गांव में मुनादी करवाकर लोगों को अपने घरों में रहने हिदायत दे दी गई है और गांव के आसपास पिंजरा लगाया गया है. गांव से पहाड़ की दूरी महज 500 मीटर है इसलिए ड्रोन कैमरे से लगातार निगरानी भी की जा रही है.
वीडियो में दिखा भालू का हमला
वीडियो में दिख रहा है कि भालू ने एक शख्स को पकड़ रखा है और वह हमले पर हमला करता जा रहा है. ग्रामीण, भालू की पकड़ से आजाद होना चाहता है लेकिन भालू ने शख्स के सिर पर हमला कर दिया जिससे शख्स अचेत सा हो जाता है और विरोध बंद कर देता है. उसके बाद वीडियो का फोकस वहां से हटा दिया जाता है.
ये भी पढ़ें: Viral Video: श्मशान में रील तो कहीं रेलवे ट्रैक पर वीडियो बनवा रहीं लड़कियां