अमृतसर के पेंटिंग आर्टिस्ट जगजोत सिंह रूबल ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को अलग अंदाज में बधाई दी है. जगजोत सिंह ने 19 दिन की कड़ी मेहनत के बाद डोनाल्ड ट्रंप के लिए खूबसूरत पेंटिंग बनाई है. जगजोत सिंह ने अमेरिका के 46 राष्ट्रपतियों को भी एक पेंटिंग बनाई थी जो काफी चर्चित हुई थी. पीएम मोदी की भी ऐसी ही तस्वीर रूबल पहले बना चुके हैं.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की एक बेहद खूबसूरत पेंटिंग अमृतसर के मशहूर पेंटिंग आर्टिस्ट जगजोत सिंह रूबल ने बनाई है. डोनाल्ड ट्रंप दूसरी बार अमेरिका के राष्ट्रपति चुने गए हैं और डोनाल्ड ट्रंप 47वें राष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेने जा रहे हैं. डॉ. जगजोत सिंह रूबल ने पेंटिंग बनाकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को बधाई दी है. बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में चुनिंदा 100 लोगों शामिल होने जा रहे हैं जिनमें से उद्योगपति मुकेश अंबानी और उनकी पत्नी नीता अंबानी का नाम भी शामिल है.
ये भी पढ़ें: Saif Ali Khan Attack Case: हमलावर मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद को कोर्ट ने 5 दिन की पुलिस कस्टडी में भेजा
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को करेंगे कूरियर
रूबल ने बताया कि कई दिनों की मेहनत के बाद यह खास पेंटिंग उन्होंने तैयार की है और वह इस पेंटिंग को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को कूरियर करेंगे. उनकी दिली इच्छा है कि उन्होंने यह पेंटिंग तैयार की है. ये तस्वीर अमेरिका के व्हाइट हाउस में लगाई जाए.
ये भी पढ़ें:महिलाओं के लिए मोदी सरकार चलाती है इतनी सारी स्कीम्स, आज ही उठाएं योजना का फायदा
अमेरिका के 46 राष्ट्रपतियों को भी एक पेंटिंग बनाई
डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेने जा रहे हैं. जगजोत अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को 5×7 फीट की यह पेंटिंग कोरियर करेंगे. जगजोत सिंह रूबल ने अमेरिका के 46 राष्ट्रपतियों को भी एक पेंटिंग बनाई थी. 2019 में नरेंद्र मोदी की तस्वीर बनाने के लिए प्रधानमंत्री कार्यालय से सराहना पत्र मिला था. जगजोत अपनी कला के साथ इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स और एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स भी दर्ज करवा चुके हैं.