महिलाओं के लिए मोदी सरकार चलाती है इतनी सारी स्कीम्स, आज ही उठाएं योजना का फायदा

भारत सरकार महिला सशक्तिकरण को काफी ज्यादा बढ़ावा दे रही है. सरकार ने इसके लिए कई सारी योजनाएं बनाई हैं. आइये योजना के बारे में डिटेल में जानते हैं.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Women

Women Empowerment (File)

देश के लोगों के लिए भारत सरकार कई सारी योजनाएं चलाती है. योजनाएं विभिन्न लोगों की जरुरत के हिसाब से बनाई जाती है. महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए भी सरकार बहुत सारी योजनाएं चलाती है. सरकार विभिन्न योजनाओं के तहत महिलाओं की अलग-अलग जरुरतों को पूरा करती है. केंद्र सरकार के साथ-साथ राज्य सरकार भी महिलाओं के लिए ढेर सारी योजनाएं लेकर आती है. 

Advertisment

न्यूजनेशन आज आपको केंद्र सरकार की कुछ खास योजनाओं के बारे में बताएगा, जिसने महिलाओं की जिंदगी को बढ़ा दिया है. आइये जानते हैं इनके बारे में…

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना

साल 2016 में पीएम मोदी ने उज्जवला योजना शुरू की थी. इसके तहत देश की गरीब महिलाओं को मुफ्त में एलपीजी कनेक्शन दिलवाया जाएगा. करोड़ों महिलाओं को योजना का लाभ मिल चुका है. देश की करोड़ों महिलाओं को फ्री में एलपीजी कनेक्शन दिया जा रहा है. योजना का लाभ वही महिला ले सकती है, जिसके पास बीपीएल कार्ड है. 

सुकन्या समृद्धि योजना

10 साल से कम उम की परिवार की दो बेटियों के लिए खाता खुलावाया जाता है. बेटी दो जुड़वा होती हैं तो तीन बेटियों का खाता खुलवा सकते हैं. सरकार 8.2 प्रतिशत की दर से ब्याज दे रही है. योजना में निवेश करके बेटी की उच्च पढ़ाई और शादी के लिए फंड इकट्ठा किया जा सकता है. 

नमो ड्रोन दीदी योजना

नवंबर 2024 में पिछले साल नवंबर में नमो ड्रोन दीदी योजना शुरू की गई है. योजना के तहत स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी महिलाओं को सरकार ट्रेनिंहग देती है. इससे खेती किसानी में मदद मिल सकती थी. योजना के तहत सरकार महिलाओं को ड्रोन खरीदने के लिए मदद करती थी.  

महिला सम्मान बचत पत्र योजना

सरकार इस स्कीम के तहत महिलाओं को बचत करने के लिए सहायता करती है. दो साल तक इसमें निवेश किया जा सकता है. इस योजना के तहत एफडी से ज्यादा ब्याज मिलता है. 

सुरक्षित मातृत्व आश्वासन सुमन योजना  

भारत सरकार ने गर्भवती महिलाओं के लिए इस योजना की शुरुआत की है. योजना के तहत गर्भवती महिला और नवजात बच्चों को मामूली दाम में उच्च क्वालिटी की स्वास्थ्य सेवाएं दी जाएंगी. योजना के तहत महिलाओं को बीमार और नवजात बच्चों को प्रसव के छह माह बाद तक बिना खर्चे के फ्री इलाज दिया जाता है. क्षेत्र के सिविल अस्पताल में उसे योजनाओं का लाभ दिया जाता था.  

 

women empowerment schemes women empowerment
      
Advertisment