/newsnation/media/media_files/2025/01/19/XojVo7ZYeYxFAmVFvMZ8.png)
Delhi Election 2025: आम आदमी पार्टी ने जारी की 40 स्टार प्रचारकों की सूची, चौंका रहा एक नया नाम Photograph: (Social media )
Delhi Election 2025: आम आदमी पार्टी ने अपने स्टार प्रचारकों की सूची को आज जारी कर दिया है जिसमें कई नाम चौंकाने वाले हैं लेकिन एक नाम वाकई में चौंका रहा है. अभी हाल ही में जो शख्स पार्टी में शामिल हुए, उन्हें भी दिल्ली विधानसभा चुनाव में स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल किया गया है.
अरविंद केजरीवाल और सुनीता केजरीवाल का नाम स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल है तो वहीं दिल्ली सीएम आतिशी और पंजाब सीएम भगवंत मान के साथ मंत्री सौरभ भारद्वाज, गोपाल राय सहित दिल्ली और पंजाब के सभी मंत्री भी AAP के स्टार प्रचारक हैं.
ये भी पढ़ें: Delhi election 2025: नामांकन के अंतिम दिन खत्म हुआ सस्पेंस, सियासी मैदान में नहीं उतरीं नूपूर शर्मा
हरभजन सिंह, मीत हेयर का नाम भी स्टार प्रचारकों की सूची
AAP नेता मनीष सिसोदिया और AAP सांसद संजय सिंह, हरभजन सिंह, मीत हेयर का नाम भी स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल है.AAP के स्टार प्रचारकों की सूची में दिलीप पांडेय, राम निवास गोयल, गुलाब सिंह और ऋतुराज गोविंद का भी नाम, जिन्हें इस बार पार्टी ने टिकट नहीं दिया है.
Aam Aadmi Party announces the list of 40-star campaigners for the #DelhiAssemblyElection2025
— ANI (@ANI) January 19, 2025
AAP National Convenor Arvind Kejriwal, his wife Sunita Kejriwal, Delhi CM Atishi, Manish Sisodia, Sanjay Singh, Punjab CM Bhagwant Mann's names are included in the list of star… pic.twitter.com/glRzUwuT6N
चौंका रहा अवध ओझा का नाम
इन सबमें एक नाम सबको चौंका रहा है और वह नाम है अवध ओझा का. अवध ओझा अभी हाल ही में पार्टी में शामिल हुए और पटपड़गंज सीट से चुनाव भी लड़ रहे हैं. अब वह स्टार कैंपेनर सूची में भी शामिल हैं.
ये भी पढ़ें: Delhi Assembly Elections 2025: BJP का संकल्प पत्र जारी, जेपी नड्डा ने किए कई बड़े ऐलान, जानिए- बड़ी बातें
दो चुनावों में यह था सियासी समीकरण
बता दें कि दिल्ली में एक ही चरण में 5 फरवरी को मतदान होना है और 8 फरवरी को नतीजे आने हैं. साल 2015 के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने 70 में से 67 सीटें हासिल कर बंपर जीत दर्ज की थी और 2020 के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने 70 में से 62 पर जीत दर्ज की थी. बीजेपी को साल 2015 में 3 और 2020 में महज 8 सीटों पर जीत मिली थी.