Delhi election 2025: नामांकन के अंत‍िम द‍िन खत्‍म हुआ सस्‍पेंस, स‍ियासी मैदान में नहीं उतरीं नूपूर शर्मा

द‍िल्‍ली के व‍िधानसभा इलेक्‍शन में आज से नामांकन प्रक्र‍िया थम गई. अभी तक 70 व‍िधानसभा सीटों के ल‍िए 1400 से ज्‍यादा नामांकन भरे जा चुके हैं. यह सारा काम 20 जनवरी तक न‍िपट जाएगा और फ‍िर पता चलेगा क‍ि स‍ियासत में क‍िस-क‍िसके बीच जंग होने वाली है. 

द‍िल्‍ली के व‍िधानसभा इलेक्‍शन में आज से नामांकन प्रक्र‍िया थम गई. अभी तक 70 व‍िधानसभा सीटों के ल‍िए 1400 से ज्‍यादा नामांकन भरे जा चुके हैं. यह सारा काम 20 जनवरी तक न‍िपट जाएगा और फ‍िर पता चलेगा क‍ि स‍ियासत में क‍िस-क‍िसके बीच जंग होने वाली है. 

author-image
Shyam Sundar Goyal
New Update
2025 Delhi Legislative Assembly election

Delhi election 2025: नामांकन के अंत‍िम द‍िन खत्‍म हुआ सस्‍पेंस, स‍ियासी मैदान में नहीं उतरीं नूपूर शर्मा Photograph: (Social Media )

द‍िल्‍ली के व‍िधानसभा इलेक्‍शन में आज से नामांकन प्रक्र‍िया थम गई है. अब जो नामांकन भरे गए हैं, उनकी स्‍क्रूटनी होगी और फ‍िर नामांकन वापसी का समय द‍िया जाएगा. अभी तक 70 व‍िधानसभा सीटों के ल‍िए 1400 से ज्‍यादा नामांकन भरे जा चुके हैं. यह सारा काम 20 जनवरी तक न‍िपट जाएगा और फ‍िर 21 जनवरी से यह तय हो जाएगा क‍ि अब द‍िल्‍ली की स‍ियासत में क‍िस-क‍िसके बीच जंग होने वाली है. 

Advertisment

द‍िल्‍ली व‍िधानसभा के रण को जीत‍ने के ल‍िए आम आदमी पार्टी जहां सभी 70 व‍िधानसभा सीटों पर लड़ रही है तो वहीं कांग्रेस भी सभी 70 सीटों पर दम ठोक रही है. यह दोनों ही इंड‍िया गठबंधन के घटक दल हैं लेक‍िन व‍िधानसभा चुनावों में एक-दूसरे के साथ स‍ियासी जंग के मैदान में हैं. वहीं बीजेपी, अपने गठबंधन धर्म को न‍िभा रही है. बीजेपी ने द‍िल्‍ली व‍िधानसभा में दो सीटें अपने एनडीए के साथ‍ियों को दी हैं. बुराड़ी की सीट जेडीयू के खाते में गई है तो वहीं, देवली की सीट एलजेपी (रामव‍िलास) को म‍िली है. इस तरह बीजेपी 68 व‍िधानसभा सीटों पर चुनावी मैदान में है. 

ये भी पढ़ें: Delhi election 2025: दिल्ली की ओखला विधानसभा सीट पर AAP ने फ‍िर खेला अमानतुल्लाह पर दांव

कई नामों पर चर्चा लेक‍िन नहीं घोष‍ित हुए नाम 

सभी दलों ने अपने प्रत्‍याशी घोष‍ित कर द‍िए हैं. खास बात यह है क‍ि इस बार द‍िल्‍ली व‍िधानसभा चुनावों में कोई चौंकाने वाला नाम नहीं है. पहले यह कयास लग रहे थे क‍ि ह‍िंदुत्‍व की फायरब्रांड नेता नूपुर शर्मा को द‍िल्‍ली में ट‍िकट द‍िया जा सकता है तो वहीं बीजेपी की कद्दावर नेता मीनाक्षी लेखी का भी नाम चला लेक‍िन आज जब सारे नामांकन भरे जा चुके हैं, इनमें यह नाम नहीं हैं.  

द‍िल्‍ली में कुछ ऐसा रहा है स‍ियासी समीकरण 

बता दें क‍ि द‍िल्ली में एक ही चरण में 5 फरवरी को मतदान होना है और 8 फरवरी को नतीजे आने हैं. इससे पहले दिल्ली में 2020 के व‍िधान सभा चुनाव में 8 फरवरी को वोट डाले गए थे और 11 फरवरी को नतीजे घोषित किए गए थे. साल 2015 के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने 70 में से 67 सीटें हासिल कर बंपर जीत दर्ज की थी और 2020 के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने 70 में से 62 पर जीत दर्ज की थी. बीजेपी को साल 2015 में 3 और 2020 में महज 8 सीटों पर जीत म‍िली थी. 

Delhi elections Delhi election state news State News Hindi Delhi Election updates Delhi Election live updates Delhi Election live Delhi Election News state News in Hindi Delhi Election 2025
      
Advertisment